
सुनील ग्रोवर लगातार फनी वीडियो शेयर कर रहे हैं। ताकि लॉकडाउन टाइम में भी वे अपने फैन्स का मनोरंजन कर सकें।लेटेस्ट वीडियो में सुनील नेबताया है कि उनके दोस्त रात को ड्रिंक करके परेशानकरते हैं। वे फोन करके कहते हैं- तू चिंता न कर,तेरा भाई निकालेगा कोरोना का वैक्सीन। हालांकि अपनी इस परेशानी को सुनील ने फनी बना दिया और अपने दोस्तों से कहा है कि-प्लीज अपना ट्रांसपोर्ट का काम चलाओ, ऐसे फोन मुझे करना बंद करो। थैंक यू।
फनी और मिमिक्री के वीडियो भी : इसके पहले वे कई हॉरर और मिमिक्री के वीडियो भी शेयर कर चुके हैं। हॉरर वीडियोज पर लोगों ने कमेंट कर कहा है कि वे ऐसे वीडियोज से दहला देते हैं। अजय देवगन और आमिर खान की मिमिक्री वाले वीडियो भी वायरल हुए थे। बीच में उन्होंने कटरीना की एक पेंटिंग भी शेयर की थी।
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/sunil-grover-got-upset-with-drunk-friends-calls-in-the-night-during-lockdown-time-127247442.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें