About

Responsive Ads Here

बुधवार, 3 जून 2020

करीना कपूर खान की भांजी इनाया ने बनाया खूबसूरत फैमिली ट्री, शर्मिला टैगोर, सारा अली और इब्राहिम समेत पूरा परिवार एक साथ नजर आया

लॉकडाउन के बाद से ही सभी सेलेब्स अपने बच्चों के साथ कुछ क्रिएटिव होते नजर आ रहे हैं। इसी बीच सोहा अली और कुणाल खेमू की बेटी इनाया ने भी अपने हाथों से परिवार से मिलवाते हुए एक फैमिली ट्री बनाया है। इसमें उनके परिवार का हर सदस्य दिखाई दे रहा है।

इनाया की क्रिएटिविटी की तस्वीर करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। उन्होंने अपने नाना नवाब पटौदी, नानी शर्मिला टैगोर, मम्मी पापा, और मामा सैफ और मामी करीना को भी इसका हिस्सा बनाया है। सैफ और करीना के बच्चों की जगह इनाया ने तैमूर, सारा और इब्राहिम को रखा है। इसके अलावा तस्वीर में कुणाल खेमू के परिवार से भी मिलवाया है।

इसे शेयर करते हुए करीना लिखती हैं, 'मेरी ब्यूटीफुल भांजी, फैमिली फॉरएवर'। गौरतलब है कि इनाया और तैमूर दोनों बचपन से ही साथ बड़े हुए हैं। तैमूर इनाया से एक साल बड़े हैं इसके बावजूद दोनों की बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग है। इससे पहले भी करीना ने कुणाल के जन्मदिन पर एक फैमिली फोटो शेयर की थी।

##

तैमूर भी देखते हैं लर्निंग वीडियो

करीना ने हाल ही में तैमूर की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो वीडियो कॉल के जरिए करिश्मा के बेटे कियान को देख रहे थे। कियान अपनी ताइक्वांडो क्लासेज ले रहे थे और तैमूर उनको निहार रहे थे। इसके साथ करीना ने लिखा, 'लॉकडाउन में भाई। टिम कियान को उनकी ताइक्वांडो क्लास के दौरान देख रहा है। न्यू नॉर्मल'। इससे पहले तैमूर अपने घर की बालकनी में पिता के साथ पेंट करते नजर आ चुके हैं।

सैफ-करीना ने बनाई हैंड पेंटिग

करीना कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें सैफ अपने हाथों में हैंड प्रिंट कपड़ा लिए खड़े हैं। ये करीना ने सैफ और तैमूर के साथ मिलकर बनाया है। इसमें उनके परिवार के हाथों के निशान को अलग अलग रंग से बनाया गया है।

##





Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kareena Kapoor Khan's niece Inaya created a beautiful family tree, Sharmila Tagore, Sara Ali and Ibrahim shown ini picture


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/kareena-kapoor-khans-niece-inaya-created-a-beautiful-family-tree-sharmila-tagore-sara-ali-and-ibrahim-shown-ini-picture-127373411.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें