About

Responsive Ads Here

बुधवार, 3 जून 2020

छोटी सी बात, रजनीगंधा और चमेली की शादी जैसी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर बासु चटर्जी का मुम्बई में निधन

फिल्म इंडस्ट्री एक झटके से उबर नहीं पाती कि उसे दूसरा झटका लग जाता है। बुधवार को जहां वरिष्ठ गीतकार अनवर सागर के निधन के बाद गुरुवार सुबह गुदगुदाती रोमांटिकफिल्मों के भगवान कहे जाने वाले बासु चटर्जी नहीं रहे।

अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि उनका निधन पहले से किसीबीमारी से हुआ या कोरोना संक्रमण के कारण।हम नए डिटेल्स के साथ इस खबर को अपडेट करते रहेंगे

90 साल के बासु के निधन की खबर IFTDA के प्रमुखअशोक पंडित ने ट्विटर पर शेयर करते हुए दी।

बासु चटर्जी को छोटी सी बात, रजनीगंधा, बातों बातों में, एक रुका हुआ फैसला और चमेली की शादी जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। बासु का अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे सांताक्रूज श्मशान घाट में होगा।

फैमिली फिल्मों केफिल्मकार

बासु चटर्जी 30 जनवरी 1930 को अजमेर में पैदा हुए । वे पहले ऐसे फिल्मकार थे जिन्होंने कोलकाता की छाप से अलग, अपनी एक अलग ही शैली पैदा की। चाहें वो 'चमेली की शादी' हो या 'खट्टा मीठा'। मिडिल क्लास फैमिली की गुदगुदाती और हल्के से छू जाने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों ने बासु दा को सबसे अलग मुकाम हासिल कराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Filmmaker Basu Chatterjee Passes away at 90
Filmmaker Basu Chatterjee Passes away at 90


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/filmmaker-basu-chatterjee-passes-away-at-90-127373400.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें