टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल और प्रेक्षा मेहता के बाद इंडस्ट्री में एक और सुसाइड का मामला सामने आया है। एक रियल एस्टेट के कमर्शियल में नजर आईं कन्नड़ एक्ट्रेस और टीवी एंकर चांदना वीके ने मौत को गले लगा लिया है। घटना 28 मई की बताई जा रही है। लेकिन मीडिया में खबर अब वायरल हो रहीहै।
वीडियो में कहा- तुमने मरने के लिए कहा था, मैं मर रही हूं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चांदना ने आत्महत्या जैसा कदम ब्वॉयफ्रेंड दिनेश गोवडा के शादी से इनकार करने के बाद उठाया। उन्होंने जहर खाकर जान दी है। मरने से पहले चांदना ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वे कह रही हैं, "तुमने कहा था कि अगर मैं मर जाऊं तो तुम्हारे लिए अच्छा होगा। मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रही हूं और इसकी वजह तुम हो दिनेश।"
पिता का आरोप- बेटी से 5 लाख रु. लेकर मुकर गया दिनेश
चांदना के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी दिनेश के साथ पांच साल से रिलेशनशिप में थी। दिनेश ने उससे शादी का वादा किया था। लेकिन उससे 5 लाख रुपए लेने के बाद उसने दूरी बनानी शुरू कर दी।
दिनेश और परिवार के खिलाफ मामला दर्ज
सुद्दागुंटेपाल्या पुलिस (बेंगलुरु) ने दिनेश, उनके पिता लोकाप्पा गोवडा, मां गायत्री, बहन शीला और अंकल स्वामी उर्फ दयानंद समेत पूरे परिवार के खिलाफ चांदना को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट्स की माने तो मामला दर्ज होने के बाद से दिनेश फरार है।
गौरतलब है कि 25 मई को टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने पंखे से लटककर जान दे दी थी। वे लॉकडाउन के कारण काम न मिलने की वजह से परेशान थीं। वहीं, 15 मई को टीवी अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/tv-anchor-chandana-vk-killed-herself-after-boyfriend-refused-to-marry-her-127373438.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें