नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पत्नी आलिया और भाई मीनाज के चलते चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में नवाज की भतीजी ने उनके भाई मीनाज सिद्दीकी पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि मीनाज ने 9 साल की उम्र में उनके साथ शारीरिक शोषण किया और इसकी शिकायत करने पर भी नवाज ने उनका समर्थन नहीं किया। अब इस मामले में नवाज के छोटे भाई शमास ने सफाई पेश की है।
शमास ने हाल ही में लगाए गए आरोपों को अलग तरह से पेश करने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सफाई देते हुए लिखा, ‘कोई कानून को बहकाकर, एक ही केस को अलग स्टेटमेंट के साथ कैसे पेश कर सकता है। नवाजुद्दीन का 2 साल पहले दिए हुए स्टेटमेंट में नाम नहीं था और उत्तराखंड हाई कोर्ट में ये केस पहले ही है।
जल्द सच्चाई आएगी सामने- शमास
शमास ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘नकली बात का मीडिया में प्रचार करने के पीछे किसका हाथ है और क्या मकसद है ये साफ तौर पर समझ आता है। सच्चाई जल्द ही सामने आएगी’। उनके मुताबिक ये केस दो साल पहले ही दर्ज हो चुका है लेकिन इसे दोबारा उठा कर नवाज की छवि खराब की जा रही है।
##क्या है पूरा मामला
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने मंगलवार को दिल्ली के जामिया नगर पुलिस स्टेशन में अपने चाचा मीनाजुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उन्होंने ये भी लिखा कि नवाज को उन्होंने इस बारे में बताया था लेकिन उन्होंने अपने भाई पर ही यकीन किया और मदद नहीं की।
तलाक का नोटिस भेज चुकीं पत्नी ने साधा निशाना
नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया उनपर कई आरोप लगाते हुए तलाक का नोटिस भेज चुकी हैं। इस मामले के सामने आते ही उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि अभी कई और चौकाने वाले खुलासे होने बाकी हैं। गौरतलब है कि आलिया ने बीते महीने नवाजुद्दीन से अलग होने की मांग की थी।
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/nawazuddin-was-dragged-into-the-sexual-harassment-case-brother-shamas-clarifying-there-was-no-name-of-nawaz-in-the-earlier-statement-given-2-years-back-127373461.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें