कोरोनावायरस महामारी के बीच लोगों को कुछ पल खुशियों के भी मिल रहे हैं। रुसलान मुमताज-स्मृति खन्ना के बाद वीरे दी वेडिंग फेम एक्टर सुमित व्यास पापा बन गए हैं। सुमित की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस एकता ने गुरुवार सुबह बेटे को जन्म दिया। यह खबर खुद सुमित ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। दोनों ने अपने बेटे का नाम वेद रखा है।
सुमित और एकता की शादी सितंबर 2018 में हुई थी। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दो महीने पहले ही एकता ने अपनी प्रेग्नेंसी की बात ओपन की थी। इसके बाद एकता और सुमित ने अपने इंस्टाग्राम कई फोटो शेयर किए थे। एकता ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए बेहद खुशी हो रही है।
##
लगा बधाईयों का तांता
सुमित और एकता के इस सेलिब्रेशन पर कई एक्टर्स ने बधाईयां दी हैं। ये सेलेब्स बेटे वेद व्यास को भी अपनी गुड विशेस भेज रहे हैं। बधाई देने वालों में मानव कौल, निमरत कौर,
अमन पुरी, पलक राव, गजराज राव, आशीष वर्मा, निधि सिंह जैसे कलाकारों ने कमेंट्स किए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/sumeet-vyas-and-ekta-kaul-blessed-with-a-baby-boy-127373491.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें