About

Responsive Ads Here

सोमवार, 27 जुलाई 2020

मौत के तकरीबन डेढ़ महीने बाद आई फॉरेंसिक विसरा रिपोर्ट, मौत को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के तकरीबन डेढ़ महीने बाद पुलिस को उनकी फॉरेंसिक विसरा रिपोर्ट मिल गई है। सोमवार सुबह कलीना फोरेंसिक लैब की ओर से बांद्रा पुलिस को यह रिपोर्ट सौंपी गई। इसमें किसी तरह के संदेह(फाउल प्ले) से इनकार किया गया है। लैब की ओर से बताया गया है कि इसी मामले में 'स्टमक वाश' और नाखूनों के सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

नाखूनों की रिपोर्ट से यह होगा स्पष्ट
नाखूनों की फॉरेंसिक रिपोर्ट से यह साफ होगा कि मरने से पहले सुशांत का किसी के साथ कोई हाथापाई हुई थी या नहीं। इससे पहले सुशांत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी किसी तरह के फाउल प्ले की बात सामने नहीं आई थी। इसे 5 डॉक्टर्स की टीम ने तैयार किया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि सुशांत की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने से हुई है।

अब तक 38 लोगों से हुई पूछताछ
इस मामले में 38 लोगों से अब तक पूछताछ की जा चुकी है। ताजा नाम फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट का है। सोमवार को महेश भट्ट से सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में दो घंटे तक पूछताछ की गई। अब मंगलवार को धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व से पूछताछ की जाएगी। इनसे पहले उनकी गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती, आदित्य चोपड़ा, शेखर कपूर समेत कई नामचीन चेहरे अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। उनके मौत के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत और शेखर कपूर की ओर से कई तरह के सवाल उठाएं गए हैं।


source https://www.bhaskar.com/local/maharashtra/news/sushant-singh-rajput-suicide-viscera-report-latest-today-update-kalina-forensic-science-laboratory-to-mumbai-bandra-police-127557040.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें