About

Responsive Ads Here

बुधवार, 26 अगस्त 2020

कंगना ने रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर कहा- नारकोटिक्स ब्यूरो बॉलीवुड में आया तो कई नामी हस्तियां सलाखों के पीछे होंगी, इनका ब्लड टेस्ट कई राज खोलेगा

कंगना रनोट को अब सुशांत के परिवार का भी सपोर्ट मिल रहा है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनकी तारीफ भी की थी। इसके बाद रिया की वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद इस केस में रिया की ड्रग्स कंपनी का खुलासा हुआ है। जिसके बाद कंगना ने एक और स्टैंड लिया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है- अगर नारकोटिक्स ब्यूरो बॉलीवुड में आया तो कई ए-लिस्टर्स की गर्दन फंसेगी।

कंगना ने बॉलीवुड को कहा गटर

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है- अगर नारकोटिक्स ब्यूरो बॉलीवुड में एंट्री करता है तो कई ए-लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे। अगर ब्लड टेस्ट किए जाते हैं तो कई हैरान करने वाले खुलासे होंगे। उम्मीद करती हूं कि पीएमओ स्वच्छ भारत अभियान के तहत बॉलीवुड नाम के गटर को साफ कर देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut claimed If narcotics Control Bureau enters Bullywood many A listers will be behind bars


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/kangana-ranot-claimed-if-narcotics-control-bureau-enters-bullywood-many-a-listers-will-be-behind-bars-127654298.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें