About

Responsive Ads Here

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

सना खान ने मां के लिए बनाई सेहरी, रमजान की बधाई देते हुए कहा- 'ये मेरे लिए लाइफ चैंजिग होगा'

सना खान इन दिनों अपनी मां के साथ घर पर क्वारैंटीन हैं। ऐसे में दोनों ने मिलकर पहला रोजा रखा है जिसके लिए एक्ट्रेस ने ही पूरी सेहरी की तैयारी की है। सना की कुकिंग देखकर मां ने उनकी कुकिंग स्किल्स का जमकर मजाक बनाया है। सना ने सोशल मीडिया पर अपनी मां की भी कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें अपना दिल का टुकड़ा बताया है।

सना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी मां के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, पहली सेहरी मेरे दिल के टुकड़े के साथ। रमजान 2020। इंशाल्लाह ये मेरे लिए लाइफ चैंजर होने वाला है।

सना को आई बिग बॉस की याद

इसके अलावा सना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी कुछ वीडियोज शेयर की हैं जिनमें वो अपनी मां के लिए सेहरी में पराठे बनाती दिख रही हैं। सना ने इस दौरान बताया, मैं बिग बॉस में भी ऐसे ही पराठे बनाती थी। इसके जवाब में उनकी मां कहती हैं, अल्लाह जाने कैसे पसंद आते थे उन्हें। उन लोगों ने कभी जिंदगी में पराठे नहीं खाए होंगे। इसपर सना ने कहा, दूसरे सीजन में गई थी तो भी सबको पसंद आए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sana Khan made Sehri for her mother, congratulating Ramadan and said- 'This will be life changing for me'


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/sana-khan-made-sehri-for-her-mother-congratulating-ramadan-and-said-this-will-be-life-changing-for-me-127240575.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें