अपने बेहतरीन डांस से लाखों लोगों को दीवाना बना चुकीं सपना चौधरी फिर अपने फैंस के लिए एक धमाकेदार डांस वीडियो लेकर आई हैं। इस वीडियो को उन्होंने फैंस को याद करते हुए शेयर किया है जिसमें वो भीड़ के सामने धमाकेदार डांस कर रही हैं।
सपना चौधरी ने हाल ही में अपनी पुरानी यादों के पिटारे खोले है जिसमें उन्हें एक पुरानी वीडियो मिली है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने लिखा, 'जैसे मैं अपने पुराने वीडियोज को देख कर आप सब को याद कर रही हूं, खुश हो रही हूं, आप भी अपने परिवार के साथ अपने घर पर पुरानी तस्वीरें देखें, यादें ताज़ा करें और सब साथ मुस्कुराएं। अपने बड़े बुजर्गों का ध्यान रखें, घर पे साथ मिलके काम करें। मुश्किल है ये वक्त, आए सब मिलकर इंसान होने का फर्ज निभाएं'।
सपना की डांस वीडियोज को सोशल मीडिया पर खूब लाइक्स और कमेंट्स मिलते हैं। 14 अप्रैल को सपना का गाना गजबन छोरी भी रिलीज हुआ है जिसे काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/sapna-choudhary-is-missing-her-fans-in-lockdown-shares-her-throwback-dance-video-127227291.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें