कोरोनावायरस के चलते देश में लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में कई लोगों के प्लान्स ठहराव पर आ गए हैं। मसलन, ऋचा चड्ढा और अली फजल अप्रैल में शादी करने वाले थे। लेकिन कोविड-19 की वजह से बनी परिस्थितियों के चलते उन्हें इसे कैंसिल करना पड़ा। अब वे लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। अलग-अलग रह रहे हैं और एक-दूसरे को याद कर रहे हैं।
ऋचा से मिलना चाहते हैं अली
अली और ऋचा एक-दूसरे के साथ वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में हैं। लेकिन अली ऋचा से उनके घर जाकर मिलना चाहते हैं। हालांकि, उनकी मानें तो इसके लिए वे वाकायदा मुंबई पुलिस से इजाजत लेने पर विचार कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में अली ने जोक करते हुए कहा, "ऋचा से अलग रहकर क्वारैंटाइनिंग मुश्किल है। मैं सोचता हूं कि मुंबई पुलिस की इजाजत लेकर इन दिनों में भी उससे मिल आऊं।"
अपनी शादी पर भी बोले अली
इस बातचीत में अली ने अपनी शादी स्थगित होने पर भी बात की। उन्होंने हंसते हुए कहा, "हम अपने सितारों को धन्यवाद देते हैं कि वे अनऑर्गेनाइज्ड थे। हमने अभी तक भुगतान नहीं किया था। इसलिए हम बच गए। हम बिल्कुल अनप्लांड थे।" अली ने साथ में यह भी कहा कि उन्हें अपनी शादी टलने का दुख है। लेकिन वे इसे दूसरे तरीके से लेते हैं। वे मानते हैं कि ब्रह्माण्ड चाहता है कि वे अपनी शादी को महामारी के बाद सभी के साथ सेलिब्रेट करें।
कुछ दिनों पहले किया था ऐलान
कुछ दिनों पहले अली और ऋचा ने आधिकारिक बयान में कहा था, "वर्तमान परिदृश्य और वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए अली फजल और ऋचा चड्ढा ने अपनी शादी अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला लिया है। वे सभी के स्वस्थ और सुरक्षित होने की कामना करते हैं और किसी भी कीमत पर अपने दोस्तों, परिवारों और शुभचिंतकों को प्रभावित नहीं करना चाहते।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/ali-fazal-missing-richa-chadha-amid-lockdown-wants-mumbai-police-permission-to-go-visit-her-127234103.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें