लॉकडाउन विद जौहर्स वीडियो सीरीज में करण जौहर ने शुक्रवार को एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस बार वह अपने बेटे यश और बेटी रूही के साथ एक फन गेम खेलते नजर आए। इस गेम में उन्होंने पूछा कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वो कौन सा जानवर बनना पसंद करते। बच्चों ने खुद के लिए तो मजेदार जवाब दिए ही लेकिन करण जौहर को हाथी कहकर उनकी बोलती भी बंद कर दी।
बेटी ने कह दिया करण को हाथी: करण ने जो वीडियो शेयर किया। उसमें वो रूही से पूछते हैं तुम कौन सा जानवर बनना पसंद करोगी, इसके जवाब में रूही कहती हैं, पेप्पा पिग। फिर करण अपने बेटे से पूछते हैं तो वो कहता है-पेप्पा पा। इसके बाद करण रूही से पूछते हैं कि मैं कौन सा जानवर बनूंगा तो वो कहती है-हाथी। इसके जवाब में करण कहते हैं, क्या तुमने मुझे हाथी बना दिया। इसके बाद रूही उन्हें हैलो एलिफेंटकहकर चिढ़ाती भी नजर आती है। करण ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, अंदाजा लगाइए, मुझे देखकर इन्हें किस जानवर की याद आती है?
रूही पहले कह चुकीं बुड्ढा: इससे पहले एक वीडियो में रूही ने करण के सफेद बालों का मजाक उड़ाया था और उन्हें बुड्ढा कह दिया था। जिसपर करण ने कहा था, मैं लॉकडाउन के चलते बाहर नही जा सकता और बाल कलर नहीं करवा सकता फिर रूही कहती हैं, आप कोरोनावायरस के चलते बाहर नहीं निकल सकते हैं न।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/karan-johars-daughter-roohi-calls-him-an-elephant-after-declaring-him-a-buddha-127240512.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें