About

Responsive Ads Here

बुधवार, 1 जुलाई 2020

टिंकू और टीचर का सिग्नल ब्रेक फन, सुनील ग्रोवर ने दिखाई वर्चुअल क्लासेस में बच्चों की बदमाशी

हमेशा की तरह 1 जुलाई से खुलने वाले स्कूल अब 31 जुलाई तक बंद हैं। कारण वही, कोरोना वायरस संक्रमण से बच्चों की सुरक्षा। इस बीच बच्चों की वर्चुअल क्लासेस चल रही हैं। लेकिन सुनील ग्रोवर ने वर्चुअल क्लासेस के मौजूदा कॉन्सेप्ट पर भी ह्यूमर खोज निकाला है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए एक वीडियो में सुनील डबल रोल में नजर आ रहे हैं। टिंकू और टीचर की इस क्लास में बच्चों की बदमाशी किस तरह चल रही है, वीडियो में सुनील ने यही दिखाया है।

डॉक्टर्स को किया डबल शुक्रिया

इसके अलावा सुनील ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए डॉक्टर्स डे की बधाई दी। सुनील ने लिखा- डॉक्टर्स आपको दोहरा धन्यवाद। आपने मुझे मेरे कॅरियर में भी सपोर्ट किया है। गौरतलब है कि सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार निभात रहे हैं, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था।

##

रत्नागिरी भी बने थे सुनील

सुनील ने एक वीडियो महीने भर पहले शेयर किया था जिसमें वे एक बार फिर लड़की के रोल में दिखाई दिए थे, इसे उन्होंने रत्नागिरी नाम दिया था, जिसका अपने बॉयफ्रेंड केतन से ब्रेकअप हो जाता है।लाॅकडाउन में रत्नागिरी काबेकिंग का मन था, तो उन्होंने केतन से ब्लू बेरी मंगवाई। केतन ने यह कहकर लाने से मना कर दिया कि लॉकडाउन के बाद लाएगा। इस पर रत्नागिरी ने सन ऑफ रिच कहकर रिलेशनशिप तोड़ दी। क्योंकि केतन,ब्लू बेरी की जगह किशमिश का यूज करने कह रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो वीडियो सुनील ग्रोवर के इंस्टाग्राम से साभार


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/sunil-grover-shows-fun-with-teachers-of-children-in-virtual-classes-127466367.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें