About

Responsive Ads Here

शनिवार, 30 नवंबर 2019

डी कैप्रियो ने जंगल में आग लगाने वालों को फंड देने से इनकार किया, राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने आरोप लगाए थे

साओ पाउलो. हॉलीवुड स्टार लियोनार्ड डी क्रैपियो ने कहा है कि उसने अमेजन जंगल में आग लगाने वाले एनजीओको पैसे नहीं दिए। राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने कैप्रियो पर संगठन को पैसे देने का आरोप लगाया था। कैप्रियो ने रविवार को इंस्टाग्राम पर लिखा कि मदद के योग्य होने के बावजूद, हमने उस संगठन को पैसे नहीं दिए जिसे जंगल में आग लगाने के मामले में निशाना बनाया गया है।अमेजन के जंगलों में बीते तीन महीनों से आग लगी है। आग बुझाने का काम सही ढंग से नहीं होने के कारण बोल्सोनारो की काफी अलोचना हुई है।

कैप्रियो ने लिखा कि मैं ब्राजील की जनतालोगों के भविष्य के लिए अमेजन को बचाने के लिए काम कर रहे लोगों की मदद के लिए प्रतिबद्ध हूं। इसमें लगे स्वदेशी समुदायों, स्थानीय सरकारों, वैज्ञानिकों, शिक्षकों और सामान्य नागरिकों की मदद करता रहूंगा। बोल्सोनारो ने शुक्रवार को फेसबुक पर लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान कहा थाकिडी कैप्रियो ब्राजील के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अभियान का हिस्सा है। वे अमेजन के जंगलों को जलाने वालों के साथ मिले हुए हैं।

पुलिस ने दमकलकर्मियों को गिरफ्तार किया था
ब्राजील पुलिस ने मंगलवार को आग बुझाने में मदद कर रहे 4 दमकलकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का आरोप था कि ये दमकलकर्मी जंगलों में आग लगा रहे थे, ताकि एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ को अमेजन में आग बुझाने के नाम पर फंड्स दिलाए जा सकें। जनता के विरोध प्रदर्शन के बाद दमकलकर्मियों को छोड़ दिया गया। बोल्सोनारो के बेटे एडुअर्डो ने भी ट्वीट कर कैप्रियो पर आरोप लगाए थे। एडुअर्डो ने कहा था कि दमकलकर्मी जिस एनजीओ के लिए काम कर रहे थे, उसे कैप्रियो की मदद मिल रही है। हॉलीवुड स्टारने आग लगवाने वाले एनजीओ को 3 लाख डॉलर (2.15 करोड़ रुपए) दान में दिए।

क्या है लियोनार्डो डी कैप्रियो के फंड्स मुहैया कराने की सच्चाई?
लियोनार्डो ने अमेजन में आग भड़कने के बाद अपनी संस्था अर्थ अलायंस के जरिए स्थानीय समूहों को 50 लाख डॉलर (करीब 46 करोड़ रुपए) मुहैया कराने की योजना रखी। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर जनता से आग बुझाने में मदद की अपील भी की थी। उनके अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बोल्सोनारो को आग बुझाने के लिए मदद की पेशकश की थी। हालांकि, बोलसोनारो ने मैक्रों का मजाक उड़ाकर मदद ठुकरा दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हॉलीवुड स्टार लियोनार्ड डी क्रैपियो। (फाइल फोटो)


source https://www.bhaskar.com/international/news/dicaprio-refuses-to-fund-forest-firefighters-accuses-president-bolsonaro-126183247.html

पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर प्रोजेक्ट शक्ति के तहत 20 गांवों में एड्स जागरुकता को बढ़ावा देंगी

बॉलीवुड डेस्क.मानुषी छिल्लर सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखतीं रहीं हैं। 2017 में मिस वर्ल्ड जीतने के बादउन्होंने भारत में महिलाओं की मासिक धर्म स्वच्छता में सुधार लाने के उद्देश्य से एक गैर-लाभकारी संगठन, प्रोजेक्ट शक्ति की न सिर्फ कल्पना की बल्कि उसे स्थापित भी किया।विश्व एड्स दिवस के मौके पर, मानुषी भारत के20 गांवों की ग्रामीण महिलाओं के बीच एड्स जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत कर प्रोजेक्ट शक्ति के कार्यों का विस्तार कर रही है। सामुदायिक जागरुकता के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 1 दिसंबर सेइस पहल की शुरुआत हुई।

पहले किया मेन्स्ट्रुएशन के लिए अवेयर :मानुषी भारत के 20 से अधिक गांवों में महिलाओं के लिए लगातार स्वच्छता का संदेश फैलाने का काम करती रहीहैं। आज, यह ऑर्गेनाइजेशन महिलाओं के बीच मुफ्त सैनिटरी पैड प्रदान करने के साथ ही समुदाय की महिलाओं को जीविकोपार्जन के लिए सक्षम बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रहा है।

लगातार कोशिश कर रही हूं :मानुषी ने खास तौर पर कहा-'महिलाओं में एड्स के प्रति जागरूकता, 'प्रोजेक्ट शक्ति' के मुख्य कार्योंमें से एक होगी, क्योंकि मुझे लगता है कि जागरुकता कार्यक्रमों की कमी के कारण हमारे देश की महिलाओं पर खतरा मंडरा रहा है। हम भारत भर में सैकड़ों महिलाओं के साथ काम करते हैं और हम उन्हें एड्स जागरुकता के प्रति शिक्षित करना चाहते हैं, ताकि वे अपने समुदायों में इस महत्वपूर्ण संदेश को फैला सकें। वे कहतीहैं कि हमारे देश के लिए एड्स से लड़ना नितांत आवश्यक है और इस दिशा में मैं अपनी ओर से थोड़ी कोशिश कर रही हूं।

ऐसा है प्रोजेक्ट शक्ति का काम : प्रोजेक्ट शक्ति पर विस्तार से चर्चा करते हुए मानुषी कहती हैं, 'सामाजिक बदलाव लाने के उद्देश्य से 3 साल पहले मैंने इसकी शुरुआत की थी। हम भारत में 12 राज्यों (अफ्रीकी महाद्वीप में भी विस्तार हो रहा है) में काम कर रहे हैं, जहां हमारे पास प्राकृतिक फाइबर से सेनेटरी पैड का उत्पादन करने वाली मशीनें हैं। हम अपने समाज की महिलाओं को रोजगार देते हैं और उन्हें सशक्त बनाते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि आप लोगों की मदद कर सकते हैं और आप उनके लिए कुछ प्रदान कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कौशल प्रदान करना और उन्हें वास्तव में खुद के लिए प्रेरित करने का साधन देना ही प्रोजेक्ट शक्ति है।

पृथ्वीराज से कर रही हैंडेब्यू :बात मानुषी की करें तो इन दिनों वे अक्षय कुमार के साथ अपनी पहली फिल्म 'पृथ्वीराज' की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। वे फिल्म में रानी संयोगिता के रोल में नजर आएंगी। पृथ्वीराज अगले साल 2020 में दिवाली पर रिलीज होगी। जिसका निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। इसके अलावा मानुषी ने अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनने वाले वेब शो 'तांडव' के लिए लुक टेस्ट दिया है। इस शो के लिए सैफ अली खान पहले से ही लीड एक्टर के तौर पर फाइनल हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मानुषी पहले से ही गांवों में जाकर प्रोजेक्ट शक्ति के साथ सेनेटरी नैपकिन्स का प्रयोग करने की जागरुकता फैला रही हैं


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/former-miss-world-manushi-chillar-project-will-boost-aids-awareness-in-20-villages-under-shakti-126182460.html

भूमि पेडणेकर बोलीं- आज के दौर में जरूरी नहीं कि 'वो' कोई इंसान ही हो, फोन भी हो सकता है

बॉलीवुड डेस्क. अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो' के प्रमोशन में व्यस्त भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे ने एक बातचीत के दौरान रिलेशनशिप को लेकर अपने विचार शेयर किए। एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में भूमि ने कहा कि आज रिश्ते की परिभाषा पूरी तरह बदल चुकी है। वे कहती हैं, "जरूरी नहीं कि आज के दौर में 'वो' कोई इंसान ही हो।फोन भी हो सकता है।"

'जरूरी नहीं पति दूसरी औरत के लिए बाहर जाए'

भूमि आगे कहती हैं, "यह जरूरी नहीं कि पति किसी दूसरी औरत के लालच में ही बाहर जाए। वह पत्नी के साथ चल रहे मतभेदों के कारण भी जा सकता है। पहले की तुलना में आज महिला और पुरुष का रिश्ता ज्यादा एक्सेप्टिंग है।"

रिश्ते पूरी तरह बदल चुके हैं : अनन्या

अनन्या ने इस बातचीत में कहा, "रिश्ते पूरी तरह बदल चुके हैं। अब वे पहले जैसे टिपिकल नहीं रहे हैं। लोग अलग-अलग चीजों को आजमाने के लिए तैयार हैं। अब कपल एक-दूसरे की परवाह करते हैं। उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि समाज क्या सोचता है?"

6 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म

मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी 'पति पत्नी और वो' 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड इस फिल्म में भूमि और अनन्या के अलावा कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। सपोर्टिंग कास्ट में अपारशक्ति खुराना भी दिखाई देंगे। कृति सेनन का फिल्म में कैमियो है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pati Patni Aur Woh: Bhumi Pednekar And Ananya Pandey Talks About Relationships


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/pati-patni-aur-woh-bhumi-pednekar-and-ananya-pandey-talks-about-relationships-126176053.html

Mark Hamill Thanks Disney For Screening Star Wars: The Rise Of Skywalker For Dying Fan

रणवीर सिंह से बॉन्डिंग पर बोले अर्जुन कपूर, 'मैं दीपिका से कहता हूं, मैं आपकी सौतन हूं'

बॉलीवुड डेस्क. रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की दोस्ती जगजाहिर है। 'गुंडे' में एक साथ काम कर चुके दोनों स्टार्स एक-दूसरे के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन ने रणवीर से अपनी दोस्ती पर काफी दिलचस्प बातें कही हैं। अर्जुन ने कहा-वह (रणवीर) मेरी डबिंग के बीच में पहुंच जाते हैं। मुझे वाइस मैसेजेस भेजते हैं, मेरे गाने देखने के बाद मुझे गाल पर किस करते हैं। हमारा रिश्ता अनोखा है। मैं दीपिका को कई बार कहता हूं कि मैं आपकी सौतन हूं।

'पानीपत' में दिखेंगे अर्जुन: अर्जुन इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'पानीपत' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह सदाशिव राव के किरदार में हैं जो कि मराठा योद्धा थे। फिल्म की तुलना रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव मस्तानी से हो रही है। साथ ही अर्जुन की तुलना रणवीर से की जा रही है। इस बारे में अर्जुन ने कहा, ''मैं रणवीर के काम की बहुत इज्जत करता हूं लेकिन 'पानीपत' के लिए मैंने रणवीर से सलाह नहीं ली क्योंकि बाजीराव और सदाशिव दोनों ही अलग तरह के किरदार हैं।'' फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर आशुतोष गोवारीकर हैं। अर्जुन के अलावा फिल्म में कृति सैनन और संजय दत्त भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arjun Kapoor on bonding with Ranveer Singh, 'I tell Deepika, I am your son'


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/arjun-kapoors-comments-on-bromance-with-ranveer-singh-says-he-is-deepika-padukones-souten-126176080.html

Martin Scorsese Says Superhero Movies Are The Same Thing Over and Over

Netflix User Explains How To Watch The Irishman As A Four-Part Miniseries

The Internet Thinks Netflix’s The Irishman Is Pretty Boring

Natalie Portman May Return As Thor In Captain Marvel 2

Bradley Cooper Reportedly Being Eyed To Play Batman In Joker 2

वेडिंग एनिवर्सरी पर युवराज ने हेजल से कहा, 'मुबारक हो बीवी, 3 साल नहीं, ऐसा लग रहा 30 साल पूरे किए'

बॉलीवुड डेस्क. हेजल कीच और युवराज सिंह की शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर युवराज सिंह ने इन्स्टाग्राम पर हेजल के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें बधाई दी और लिखा,'' मुबारक हो बीवी, हमने तीन साल पूरे कर लिए, ऐसा लगता है जैसे तीस साल पूरे हो गए! हैप्पी एनिवर्सरी।''

सेलेब्स ने दी बधाई: युवराज ने जैसे ही तस्वीर शेयर की, उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। जहीर खान की वाइफ सागरिका घाटगे ने लिखा-आप दोनों को हैप्पी एनिवर्सरी! बिपाशा बसु ने भी कमेंट करते हुए लिखा-हैप्पी एनिवर्सरी। हरभजन सिंह ने लिखा-आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई।

2016 में की थी शादी: युवराज और हेजल ने 30 नवंबर, 2016 को चंडीगढ़ के पास फतेहगढ़ साहिब में सिख रीति-रिवाजों से शादी की थी। इसके बाद दोनों ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग भी की थी। उनकी शादी में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और स्पोर्ट्स जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की थी जिसमें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के नाम भी शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On the wedding anniversary, Yuvraj told Hazel, 'Happy wife, not 3 years, looks like completed 30 years'


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/yuvraj-singh-teases-hazel-keech-on-wedding-anniversary-126176062.html

'हुड़ हुड़ दबंग' में साधुओं के डांस पर हुआ विवाद तो कोरियोग्राफर शबीना बोलीं- ऐसे में हम फिल्में कैसे बना पाएंगे

बॉलीवुड डेस्क. 'दबंग 3' के गाने 'हुड़ हुड़ दबंग' को लेकर हो रहे विवाद पर कोरियोग्राफर शबीना खान ने सफाई दी है। उन्होंने सवाल उठाया है कि अगर लोग इस तरह हर चीज की छानबीन करेंगे तो मेकर्स फिल्में कैसे बना पाएंगे। दरअसल, गाने में सलमान खान को साधू-संतों के साथ डांस करते दिखाए जाने का विरोध हो रहा है। हिंदू जनजागृति समिति ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए सेंसर बोर्ड से फिल्म का सर्टिफिकेट निरस्त करने की मांग की है। तो वहीं, शुक्रवार को ट्विटर पर फिल्म के खिलाफ #BoyCottDabangg3 भी ट्रेड में रहा।

गाने में असली साधू नहीं नाच रहे : शबीना

शबीना ने विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए एक बातचीत में कहा, "गाने में साधुओं को गिटार के साथ डांस करते दिखाया गया है। वे असली साधू नहीं हैं। उनके गेटअप में डांसर हैं और कोरियोग्राफ की गई स्टेप कर रहे हैं। हमने गाना मध्य प्रदेश के महेश्वर में शूट किया था। वहां कुछ साधू थे, जो शूट देखने पहुंचे थे। वे गाने के बैकग्राउंड में खड़े देखे जा सकते हैं।"

फोटो क्रेडिट : सोशल मीडिया।

'कुछ भी आपत्तिजनक नहीं'

शबीना ने आगे कहा कि गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। वे कहती हैं, "पहले भी एक्टर्स साधुओं के वेश में बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। हमने मनोज कुमार स्टारर 'संन्यासी' के 'चल संन्यासी मंदिर में' गाने में हेमा मालिनी को साधू को तंग करते देखा। इसी तरह मुमताज को राजेश खन्ना के साथ 'रोटी' के गाने 'गोरे रंग पे' में साधू की ड्रेस पहनकर नाचते देखा है। मुझे लगता है कि 'हुड़ हुड़ दबंग' की कोरियोग्राफी में कुछ भी अपमानजनक नहीं है। अगर लोग इस तरह हर चीज की छानबीन करेंगे तो फिर हम फिल्में कैसे बना पाएंगे।"

पहले भी विवादों में घिर चुकी फिल्म

फिल्म उस समय भी विवादों में घिर चुकी है, जब महेश्वर में शूटिंग के दौरान शिवलिंग को लकड़ी के तख्ते से ढंक दिया गया था। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर खूब हुई थी और लोगों ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया था। प्रभु देवा के डायरेक्शन में बनी 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और किच्चा सुदीप की अहम भूमिका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dabangg 3: Choreographer Shabina Khan breaks her silence on song 'hud hud dabang' controversy


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/dabangg-3-choreographer-shabina-khan-breaks-her-silence-on-song-hud-hud-dabang-controversy-126175799.html

बीमारी की वजह से देवोलिना भट्टाचार्जी को आना पड़ा बाहर, अस्पताल में हुईं एडमिट

टीवी डेस्क.'बिग बॉस 13' इन दिनों आए दिन घर में हो रहे झगड़ों और विवादों के चलते सुर्ख़ियों में है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच खबर है कि कंटेस्टेंट देवोलिना भट्टाचार्जी को शो से बाहर आना पड़ा है।

बीमारी के कारण देवोलिना ने छोड़ा शो: देवोलिना पिछले कुछ समय से बीमार चल रही हैं जिसकी वजह से वह शो की टास्क और घर के कामों में हिस्सा नहीं ले पा रही हैं। ऐसे में देवोलिना कुछ दिनों के लिए घर से बाहर आ गई हैं। वह शो से बाहर नहीं हुई हैं और ठीक होने के बाद वह घर में वापस आ जाएंगी। फ़िलहाल बाहर आकर देवोलिना अस्पताल में भर्ती हैं और अपना इलाज करवा रही हैं। उनकी 2017 में एक बैक सर्जरी भी हो चुकी है।

इस हफ्ते नहीं होगा एलिमिनेशन: देवोलिना के बाहर जाने की वजह से मेकर्स ने घोषणा की है कि इस हफ्ते घर से कोई एलिमिनेट नहीं होगा। देवोलिना की शो में रश्मि देसाई से बेहतरीन बॉन्डिंग देखी जाती है। दोनों पहले से ही काफी अच्छी दोस्त हैं। रश्मि घर में देवोलिना का बहुत ख्याल रखती भी देखी जाती हैं। पिछले हफ्ते जब सलमान ने यूं ही कह दिया था कि आरती सिंह और देवोलिना शो से बाहर हो गई हैं तो रश्मि रो पड़ी थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Devolina Bhattacharjee had to come out of the show due to illness, admitted in hospital
Devolina Bhattacharjee had to come out of the show due to illness, admitted in hospital
Devolina Bhattacharjee had to come out of the show due to illness, admitted in hospital


source https://www.bhaskar.com/bollywood/tv/news/devolina-bhattacharjee-had-to-come-out-of-the-show-due-to-illness-admitted-in-hospital-126175733.html

अक्षय ने की हॉरर थ्रिलर 'दुर्गावती' की घोषणा, तेलुगु फिल्म 'भागमती' की इस रीमेक में भूमि करेंगी लीड रोल

बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार ने बतौर प्रेजेंटर अपनी नई फिल्म 'दुर्गावती' का ऐलान किया है। शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि 'दुर्गावती' में भूमि पेडणेकर लीड रोल निभाएंगी। फोटो में फिल्म से जुड़े 5 किरदार नजर आ रहे हैं और सभी ने हाथ में एक-एक तख्ती पकड़ी हुई है। अक्षय कुमार के अलावा टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार भी फिल्म के प्रेजेंटर हैं। वहीं अशोक इसके डायरेक्टर और विक्रम मल्होत्रा प्रोड्यूसर हैं। भूमि पेडणेकर हीरो वाली तख्ती थामे हुए हैं।

तेलुगु फिल्म 'भागमती' की रीमेक

'दुर्गावती' तेलुगु की हॉरर थ्रिलर फिल्म 'भागमती' की हिंदी रीमेक है, जिसमें अनुष्का शेट्टी, उन्नी मुकुंदन, जयराम, ऊषा सरत और विद्युलेखा रमन की अहम भूमिका थी। यह फिल्म 26 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी।

फिल्म को लेकर उत्साहित हैं भूमि

भूमि ने भी ट्विटर पर 'दुर्गावती' की घोषणा की है। उन्होंने लिखा है, "लम्बे समय से मैं आपके साथ यह साझा करने का इंतजार कर रही थी। अपनी नई फिल्म 'दुर्गावती' की घोषणा करते हुए काफी उत्साहित हूं। यह एक स्कैरी थ्रिलर फिल्म होगी, जो जनवरी मध्य में फ्लोर पर आएगी। शुक्रिया अक्षय कुमार सर मुझपर भरोसा रखने के लिए। मैंने इसके लिए बहुत उत्साहित हूं।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट : ट्विटर।


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/akshay-kumar-and-bhumi-pednekar-announced-their-upcoming-scary-thriller-durgavati-126175412.html

अनुपम खेर को सामने देख रो पड़ी अफ्रीकन फैन, हिंदी में बातचीत का वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड की फिल्में दुनियाभर में पसंद की जाती हैं और इसकी एक बानगी अनुपम खेर द्वारा इन्स्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो से देखने को मिली। पिछले दिनों अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अफ्रीकन मूल की एक लड़की से बातचीत कर रहे हैं और खास बात ये है कि यह लड़की उनसे हिंदी में बातचीत कर रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anupam Kher, a fan of African fan's Hindi, shared the video on Instagram


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/anupam-kher-a-fan-of-african-fans-hindi-shared-the-video-on-instagram-126175081.html

'गुड न्यूज' के गाने की रिहर्सल में गंभीर रूप घायल हुए दो स्टंटमैन, अक्षय कुमार ने बचाने में की मदद

बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी फिल्म 'गुड न्यूज' के गाने 'चंडीगढ़ में' की रिहर्सल के दौरान घायल हुए दो स्टंटमैन को बचाने में मदद की। दरअसल, बीते बुधवार चंडीगढ़ में जब गाने की लॉन्चिंग की रिहर्सल चल रही थी, तब बिट्टू और हरी सिंह नाम के दो स्टंटमैन के साथ हादसा हो गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार को एयर एम्बुलेंस से उन्हें मुंबई लाया गया, जिसकी व्यवस्था अक्षय ने प्रोड्यूसर करन जौहर की टीम की मदद से की थी।

एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल ने बताई पूरी घटना

बिट्टू और हरी सिंह एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल के साथ काम करते हैं। उन्हें चंडीगढ़ गाने की रिहर्सल के लिए भेजा गया था, जहां यह हादसा हुआ। श्याम ने एक बातचीत में कहा, "मैंने अपनी टीम के तीन सदस्यों को चंडीगढ़ रिहर्सल के लिए भेजा था। वायर की जांच जरूरी थी कि वे सही से जुड़े हैं या नहीं, ताकि स्टंट सुरक्षा के साथ पूरा किया जा सके। बिट्टू और हरी सिंह विंच मशीन के जरिए हवा में स्टंट कर रहे थे। दूसरे राउंड के दौरान तकनीकी कारणों से मशीन खराब हो गई और दोनों लड़कों को करीब 10-12 फीट की ऊंचाई से फ्रीफॉल मिला।

श्याम आगे कहते हैं, "अक्षय पाजी हैदराबाद में शूट कर रहे थे। लेकिन लड़को पर बराबर नजर बनाए हुए थे। शुक्रवार को उन्होंने और करन (जौहर) की टीम ने एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई, ताकि बिट्टू और हरी सिंह को मुंबई लाया जा सके। अब उन्हें दो महीने के बेड रेस्ट की सलाह दी गई है।"

स्टंटमैन के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च कर चुके अक्षय

स्टंटमैन की सुरक्षा के लिए अक्षय कुमार ने 2017 में इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की थी। इसके तहत स्टंट के दौरान अगर किसी तरह की फिजिकल इंजरी होती है और कोई स्टंटमैन अस्पताल में भर्ती होता है, उसे 6 लाख रुपए तक की मदद दी जाती है। 4 हजार अस्पतालों में यह मदद कैशलेस सिस्टम के जरिए पहुंचाई जाती है। किसी स्टंटमैन की मौत की स्थिति में उसके नॉमिनी को 10 लाख रुपए पॉलिसी के तहत दिए जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar Helps In The Rescue Of Two stuntman Who Were Injured during Good Newwz song launch rehearsal


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/akshay-kumar-helps-in-the-rescue-of-two-stuntman-who-were-injured-during-good-newwz-song-launch-rehearsal-126175105.html

अनुपम खेर को सामने देख रो पड़ी अफ्रीकन फैन, हिंदी में बातचीत का वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड की फिल्में दुनियाभर में पसंद की जाती हैं और इसकी एक बानगी अनुपम खेर द्वारा इन्स्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो से देखने को मिली। पिछले दिनों अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अफ्रीकन मूल की एक लड़की से बातचीत कर रहे हैं और खास बात ये है कि यह लड़की उनसे हिंदी में बातचीत कर रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
African fan crying in front of Anupam Kher, video of conversation in Hindi went viral


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/african-fan-crying-in-front-of-anupam-kher-video-of-conversation-in-hindi-went-viral-126175087.html

घटना से बॉलीवुड भी गुस्से में, अक्षय कुमार ने लिखा- सख्त क़ानून की जरूरत, यह सब खत्म होना चाहिए

बॉलीवुड डेस्क. गुरुवार को हैदराबाद में 26 साल की महिला वेटरनरी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर बॉलीवुड भी गुस्से में है। सुपरस्टार अक्षय कुमार, एक्ट्रेस शबाना आजमी, रकुल प्रीत सिंह और सीरियल क्राइम पेट्रोल के होस्ट अभिनेता अनूप सोनी समेत कई सेलेब्स ने ट्विटर के जरिए डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग की है।

अक्षय ने लिखा- हमारी नैतिकता के टुकड़े हो रहे हैं

अक्षय ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है, "चाहे वह हैदराबाद की प्रियंका रेड्डी हो, तमिलनाडु की रोजा हो या फिर रांची में लॉ स्टूडेंट का गैंगरेप हो, हम इसे समाज के नुकसान के रूप में देखते हैं। दिल दहला देने वाले निर्भया केस को 7 साल हो गए हैं, लेकिन हमारी नैतिकता के टुकड़े होते जा रहे हैं। हमें सख्त कानून की जरूरत है। यह सब खत्म होना चाहिए।"

शबाना आजमी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "डर। क्रूरता। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मैं उनके परिवार और समाज के कुछ तत्वों के साथ जो हो रहा है, उसके लिए दुखी हूं।"

क्राइम पेट्रोल के होस्ट अनूप सोनी ने लिखा है, "हमने फिर एक बेटी, बहन और दोस्त को खो दिया। मैं जानता हूं कि इसके लिए मुझे ढेर सारा ज्ञान मिलने वाला है। लेकिन इस तरह के अपराध के लिए सिर्फ मृत्युदंड होना चाहिए। जब तक सजा सख्त से सख्त नहीं होगी, हम नहीं सुधरेंगे। हमारा समाज इसी तरह का बन चुका है।"

रकुल प्रीत ने लिखा है, "मुझे तो समझ भी नहीं आ रहा कि प्रियंका रेड्डी वाली घटना पर क्या प्रतिक्रिया दूं। यह लोगों के मन में भय पैदा करने का समय है, ताकि वे इस तरह के भयावह अपराध के बारे में सोचने की भी हिम्मत न सकें।"

यह है मामला

बुधवार रात हैदराबाद के बाहरी इलाके से घर लौटते समय स्कूटर पंक्चर होने के बाद लापता हुई 27 साल की डॉक्टर का गुरुवार को जला हुआ शव शमशाबाद की एक पुलिया के नीचे मिला था। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हत्या से पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम मोहम्मद आरिफ, जोलू नवीन, चिंताकुंता और जोलू शिवा हैं।

पुलिस को संदेह है कि बाहरी इलाके शमशाबाद में टोंडुपल्ली टोल प्लाजा के पास युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। फिर हत्या कर उसके शव को 25 किमी दूर रंगा रेड्डी जिले के चटनपल्ली पुल पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि स्कूटर साजिश के तहत पंक्चर किया गया था, ताकि डॉक्टर मदद मांगे और आरोपी घटना को अंजाम दे सकें।

इन सेलेब्स ने भी जाहिर किया रोष

स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा है, "अभी-अभी प्रियंका रेड्डी के भयावह गैंगरेप केस के बारे में पढ़ा। स्तब्ध और हैरान हूं कि हमारे समाज में क्रूरता जारी है। हमारी मानवता की बजाय हमें धार्मिक पंथ विभाजन एकजुट कर रहा है। ऐसा लगता है कि हमें कुरूपता एकजुट कर रही है।

अभिनेता, सिंगर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर लिखते हैं, "उन लोगों ने प्रियंका रेड्डी के साथ जो किया, वह इस बात का एक और गहरा अनुस्मारक है कि हमने अपने समाज को इन मामलों में त्वरित न्याय न देकर कितना असुरक्षित बनने दिया। उनके परिवार की यह दुखद घड़ी देखकर दिल दुखता है।"

फरहान ने आगे लिखा है, "और दोषी पाए जाने पर कथित रूप से शामिल नाबालिग के बारे में क्या किया जाएगा?इसकी कीमत क्या है? मुझे लगता है कि अगर आप जानबूझकर इस तरह के क्रूर अपराध को करने करने के लिए काफी बड़े हैं तो असल परिणाम भुगतने के लिए भी बड़े हैं।"

एक्ट्रेस यामी गौतम ने लिखा, "गुस्सा, दुःख, सदमा। इतने जोरदार हंगामे और जागरूकता के बावजूद भी महिलाओं के खिलाफ अमानवीय, अकल्पनीय अपराध कैसे हो सकते हैं! क्या इन दानवों को सजा या कानून का कोई डर नहीं है। एक प्रणाली और समाज के रूप में हम कहां गलत हो रहे हैं और पिछड़ रहे हैं।"

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कुणाल कोहली ने लिखा, "इस खबर से पूरी तरह हैरान और निराश हूं। हमारी मुख्य चिंता और एजेंडा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा है। इन अपराधों को अंजाम देने वाले राक्षसों को जल्द से जल्द मौत की सजा दी जानी चाहिए।"

एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने लिखा, "इसने मुझे अंदर तक दुखी कर दिया है। इंसान अमानवीय हो रहे हैं। इसे रोकने की जरूरत है। यह वह है, जिसके बारे में हम जानते हैं। लेकिन ज़रा सोचिए ऐसे कितने ही मामले हैं, जिनके बारे में हम जानते तक नहीं। महिला हो या पुरुष, सभी के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए। इन लोगों को सजा मिलनी चाहिए।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह। फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया।


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/veterinary-doctor-gangrape-and-murder-case-akshay-kumar-and-other-bollywood-celebs-shows-anger-126174959.html

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

लगातार सात हिट फिल्में देने के बाद बढ़ी आयुष्मान की ब्रांड वैल्यू, फीस 1 करोड़ से बढ़ाकर 2.5 करोड़ रुपए की

बॉलीवुड डेस्क. एक के बाद एक लगातार सात हिट फिल्में ('बरेली की बर्फी', 'शुभ मंगल सावधान', 'अंधाधुन', 'बधाई हो', 'आर्टिकल 15', 'ड्रीम गर्ल' और 'बाला') देने वाले आयुष्मान खुराना आज बॉलीवुड के ही नहीं, एंडोर्समेंट वर्ल्ड के भी भरोसेमंद स्टार बनते जा रहे हैं। साल की शुरुआत में जहां उनके पास महज पांच एंडोर्समेंट डील्स थीं, वहीं 2019 के अंत तक वे 20 ब्रांड्स को एंडोर्स कर रहे हैं। साल की शुरुआत में आयुष्मान जहां ब्रांड्स एंडोर्समेंट के लिए 90 लाख से 1 करोड़ रुपए फीस ले रहे थे। वहीं, अब उन्होंने इसे बढ़ाकर 2.5 करोड़ रुपए सालाना कर दी है। इस तरह देखा जाए तो उनकी फीस में करीब 250 फीसदी का इजाफा हुआ है।

इन मुख्य ब्रांड्स से इस साल जुड़े आयुष्मान

कंपनी रोल कब जुड़े
द मैन इन्वेस्टर और ब्रांड एंबेसडर अक्टूबर
टाइटन आई प्लस ब्रांड एंबेसडर अक्टूबर
एचडीएफसी पेजैप फीचर्ड सेलेब्रिटी सितंबर
गोदरेज सिक्योरिटी ब्रांड एंबेसडर सितंबर
रियल मी ब्रांड एंबेसडर सितंबर
मैजिक ब्रिक्स ब्रांड एंबेसडर (कृति सेनन के साथ) अगस्त
नेक्सस मॉल हैप्पीनैस एंबेसडर अगस्त
डेनियल वेलिंगटन ब्रांड एंबेसडर अगस्त
विंगाजॉय ब्रांड एंबेसडर मार्च
अर्बन क्लैप ब्रांड एंबेसडर फरवरी

लगातार सुर्खियों में बने रहने का मिल रहा फायदा

ट्रेड पंडितों के मुताबिक, 'आयुष्मान का नाम सफलता और विश्वसनीयता का पर्याय बन गया है। किसी भी ब्रांड के साथ जुड़ने के लिहाज से ये बहुत बड़ी इक्विटी है। इसके पीछे बड़ी वजह यह भी है कि वे लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं। सुर्खियों में बने हुए हैं और लोगों को पसंद भी आ रहे हैं।'

सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर

आयुष्मान का अलग तरह की फिल्में चुनना ब्रांड्स के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि वे बतौर नॉन-मेनस्ट्रीम एक्टर जाने जाते हैं। ब्रांड्स उन्हें इसलिए भी साइन कर रहे हैं, क्योंकि वे सोशल मीडिया पर भी बेहद लोकप्रिय हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 8.7 और ट्विटर पर 5.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ayushmann's brand value increases after giving seven consecutive hits, fees increased from Rs 1 crore to Rs 2.5 crore


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/ayushmann-khurrana-increased-his-brand-endorsement-up-to-350-percent-126173027.html

बादशाह ने किया खुलासा, कहा- रैपिंग के कारण छोड़कर चली गई थी गर्लफ्रेंड

बॉलीवुड डेस्क. मशहूर पंजाबी रैपर बादशाह ने बताया कि उनके रैप प्रोफेशन के कारण गर्लफ्रेंड छोड़क चली गईं थीं। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें रैपिंग के चलते कई अजीज चीजों को छोड़ना पड़ा। हाल ही में उनका सिंगल इंटरस्टेलर रिलीज हुआ है। इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' लिए भी गाना गाया है।

म्यूजिक ने बचाया
बादशाह ने बताया कि उन्हें तीन साल की उम्र से ही एक लड़की से प्यार था, लेकिन उसने रैपिंग के कारण उन्हें डंप कर दिया। उन्होंने बताया कि रैपिंग के चलते उन्हें परिवार, दोस्त, पार्टियों को छोड़ना पड़ा। ब्रेकअप होने के बाद रिकवर होने पर उन्होंने बताया कि म्यूजिक ने ही उनकी मदद की जिसके कारण वो बच गए।

उन्होंने कहा कि मैं उस लड़की से बहुत प्यार करता था, लेकिन उसे नहीं लगता था कि रैपिंग अच्छा काम है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पिता को लेकर की भी बात की। सिंगर ने बताया कि पिता को इस बात से मतलब नहीं था कि मैं टीवी पर आ रहा हूं, वे केवल मेरी कमाई को लेकर ही चिंतित थे।

रीमेक को लेकर पड़े विवादों में
हाल ही में बॉलीवुड फिल्मों के लिए सॉन्ग्स का रीमेक कर बादशाह विवादों से भी घिर गए थे। मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर डॉ. जिउस ने आरोप लगाए थे कि बादशाह ने बिना राइट्स खरीदे गाना रीक्रिएट किया था। इसके अलावा विशाल ददलानी ने भी ट्वीट कर संगीतकारों को उनके गाने रीमेक ना करने की धमकी दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/badshah-revealed-said-girlfriend-left-because-of-rapping-126168112.html

'द हाउंड' रोरी मैकॉन ने किया खुलासा, रोल मिलने से पहले चुराकर खाते थे खाना

हॉलीवुड डेस्क. सुपरहिट सीरीज 'गेम ऑफ थ्रॉन्स' में द हाउंड का किरदार निभाने वाले रोरी मेकॉन ने निजी जीवन से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। रोरी ने बताया कि सीरीज में रोल मिलने से पहले वे एक टेंट में रहा करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि कई बार खाना चुराकर खाने की नौबत भी आई।द हाउंड, कोनन ओ ब्रायन के कार्यक्रम 'गेम ऑफ थ्रॉन्स रीयूनियन स्पेशल' में शिरकत करने पहुंचे थे।

रोरी ने जीवन के संघर्षों के बारे में बताया कि सीरीज में रोल मिलने से पहले आईलैंड में ठंडों के समय मैं टैंट में रहा करता था। उन्होंने आईलैंड में रहने के अनुभव को लेकर कहा कि खाने की चीजें चुराने की नौबत भी आ जाती थी। गौरतलब है कि एक्टर इससे पहले भी बता चुके हैं कि एक वाईकिंग फिल्म के बाद उनके पास काम नहीं था।

उन्होंने बताया कि वहां के स्थानीय रहवासियों की मदद से उन्हें घर मिल सका और वहां कारपेंटर के तौर पर भी काम किया। गौरतलब है कि द हाउंड का किरदार निभाने वाले रोरी सीरीज के उन किरदारों में से एक हैं जो आठों सीजन का हिस्सा रहे हैं।

'सॉन्ग ऑफ आइस एंड फायर' बुक से प्रेरित इस सीरीज को दुनिया की सबसे बड़ी सफलताओं में गिना जाता है। इस सीरीज ने लॉस एंजिलिस में आयोजित 68वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स में 37 खिताब अपने नाम किए थे। इस जीत के साथ ही 'गेम ऑफ थ्रॉन्स' सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स अपने नाम करने वाली काल्पनिक सीरीज बन गई थी। इतना हीं नहीं इस सीरीज ने विजुअल इफेक्ट्स सोसायटी द्वारा सबसे ज्यादा 16 अवॉर्ड्स जीते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट: पिनट्रेस्ट


source https://www.bhaskar.com/bollywood/hollywood/news/the-hound-rory-mccan-revealed-he-used-to-steal-food-before-getting-the-role-126168060.html

सेट पर बेटे वरुण के साथ हुई घटना को लेकर बोले डेविड धवन- उसे देख हमारे हाथ-पैर फूल गए थे

बॉलीवुड डेस्क. डेविड धवन का कहना है कि उनके बेटे वरुण पर्दे पर खुद को रियल दिखाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वे एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में हाल ही में 'कुली नं. 1' के सेट पर हुए हादसे को लेकर बात कर रहे थे। डेविड ने बताया, "अंततः सब ठीक हुआ। कोई अनहोनी नहीं हुई। लेकिन बहुत बुरा हो सकता था। आपने उस कार का दरवाजा देखा, जिसमें वरुण फंस गए थे। जब हमने घटना देखी तो हमारे हाथ- पांव फूल गए थे। लेकिन वरुण पूरी तरह शांत रहे। किसी भी बड़े हादसे से पहले उन्हें कार से सकुशल निकाल लिया गया था।" यह घटना हाल ही में पुणे में शूटिंग के दौरान हुई थी, जब वरुण चट्टान से लटकी एक कार में क्लोजअप शॉट दे रहे थे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे

जब डेविड से पूछा गया कि एक पिता होने के नाते उन्हें वरुण को इस तरह के खतरनाक स्टंट करने से रोकना नहीं चाहिए था? इस पर वे बोले, "वरुण अकेले ही क्यों? जब भी एक्शन की बात आती है, तब मैं अपने सभी हीरोज को पूरी तरह सुरक्षा मुहैया कराता हूं। हमने वरुण के लिए भी ऐसी व्यवस्था की थी। लेकिन ये युवा एक्टर खुद को खतरनाक जोन में धकेलना चाहते हैं। वरुण भी इसी ही जनरेशन से हैं, जो पर्दे पर खुद को रियल दिखाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।"

आगे से नहीं लेंगे कोई रिस्क

डेविड के मुताबिक, वे आगे से किसी भी एक्टर को ऐसी रिस्क लेने की इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने कहा, "मेरी फिल्म में आमतौर पर कॉम्पिलीकेटेड एक्शन सीन नहीं होते हैं। 'कुली नं. 1' की रीमेक में ऐसे कुछ सीन डालने का फैसला लिया गया था। लेकिन आगे से मैं इस तरह के किसी खतरनाक स्टंट की इजाजत नहीं दूंगा। दर्शक मेरी फिल्म में कॉमेडी देखने आते हैं, थ्रिल के लिए नहीं।"

मॉरिशस में शूट होंगे दो गाने

डेविड धवन कहते हैं कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी हैं। वे कहते हैं, "सिर्फ दो गानों की बाकी है, जो मॉरिशस में शूट होंगे। इनके पूरे होते ही हमारी फिल्म मई में रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी।"

फोटो क्रेडिट : इंस्टाग्राम।

धवन की मानें तो पुरानी और नई 'कुली नं. 1' की तुलना नहीं की जा सकती। उनके मुताबिक, वरुण धवन स्टारर 'कुली नं. 1' में पुरानी फिल्म से दो गाने 'हुस्न है सुहाना' और 'मैं तो रास्ते से जा रहा था' को शामिल किया गया है।

फिल्म में वरुण धवन के अलावा सारा अली खान, परेश रावल, राजपाल यादव, शिखा तलसानिया और जॉनी लीवर की भी अहम भूमिका होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रडिट : इंस्टाग्राम।


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/david-dhawan-said-about-the-incident-with-son-varun-on-the-set-our-hands-and-feet-swelled-up-after-seeing-him-126168116.html