
बॉलीवुड डेस्क. वरुण धवन इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'कुली नं. 1' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में पुणे में उन पर फिल्म का एक स्टंट फिल्माया गया, वे बड़ी परेशानी में फंस गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हैवी स्टंट सीन में वरुण को चट्टान से लटक रही एक कार में क्लोजअप शॉट देने थे, जिसकी शूटिंग के बाद वे कार में ही बंद हो गए थे, क्योंकि इसके दरवाजे बुरी तरह जाम हो गए थे।
बताया जाता है कि वरुण के कार में फंसने के बाद सेट पर खलबली मच गई। उन्हें बाहर निकालने की कोशिश शुरू हुई। लेकिन यह मुश्किल हो रहा था, क्योंकि कार चट्टान के किनारे से लटकी हुई थी। अंततः एक स्टंट को-ऑर्डिनेटर की मदद से वरुण बिना किसी क्षति के बाहर निकलने में सफल रहे। पूरे घटनाक्रम के दौरान अभिनेता ने शांति का परिचय दिया।
शूटिंग से पहले कई बार हुई थी रिहर्सल
रिपोर्ट्स की मानें तो शूटिंग से पहले स्टंट को-ऑर्डिनेटर्स के सुपरविजन में कई बार सीन की रिहर्सल की गई थी और डायरेक्टर डेविड धवन द्वारा सभी सुरक्षा सावधानियों का जायजा लिया गया था। लेकिन दुर्भाग्य से चीजें गलत हो गईं।
डेविड धवन के निर्देशन में बन रही 'कुली नं. 1' 1995 में इसी नाम से आई गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म की रीमेक है। फिल्म में सारा अली खान भी लीड रोल में हैं और वे पहली बार वरुण के साथ काम कर रही हैं। यह फिल्म 1 मई 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/coolie-no-1-varun-dhawan-stunt-goes-wrong-actor-was-stuck-in-a-car-hanging-from-the-edge-of-a-cliff-126150993.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें