
फैक्ट चेक डेस्क. 26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए मुंबई पुलिस के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर तुकाराम आम्बले की फोटो को 'दि अटैक्स ऑफ 26/11' मूवी के एक सीन के साथ वायरल किया जा रहा है। वायरल फोटो में एक तरफ शहीद तुकाराम आम्बले नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ 'दि अटैक्स ऑफ 26/11' में अभिनय करने वाले कलाकार सुनील जाधव। जानिए इस वायरल पोस्ट की पूरी सच्चाई।
क्या वायरल
- भाजपा सांसद शोभा करांदजले ने इस पोस्ट को ट्वीट करते हुए लिखा कि ' आईए एक पल लेते हैं 26/11 के हीरो को याद करने का....उन्होंने अजमल कसाब की AK47 से 40 से अधिक राउंड लिए लेकिन उसे जिंदा पकड़ा...श्री तुकाराम आम्बले जी हम आपको सलाम करते हैं'
- इस ट्वीट में बीजेपी सांसद ने जो फोटो लगाया है, वो दो फोटो से बना कोलाज है। इसमें एक तरफ 'दि अटैक्स ऑफ 26/11' में अभिनय करने वाले कलाकार सुनील जाधव नजर आ रहे हैं तो दूसरी और शहीद तुकाराम आम्बले की फोटो है। इसमें सुनील जाधव की खून बहती हुई तस्वीर है।
- अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म के सीन वाला फोटो ही शेयर किया है।
- वहीं कुछ यूजर्स तो सिर्फ अभिनेता सुनील जाधव की तस्वीर शेयर करते हुए ही शहीद तुकाराम आम्बले को सलाम कर रहे हैं।
क्या है सच्चाई
- वायरल इमेज वास्तविक नहीं है। रिवर्स सर्च से पता चला कि यह 26/11 पर बनी फिल्म के सीन की फोटो है। इसमें सुनील जाधव ने सब इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी।
- इस वीडियो में फिल्म का यह सीन देखा जा सकता है।
- इंडियन एक्सप्रेस ने तुकाराम आम्बले की वास्तविक फोटो प्रकाशित की थी, जिसे यहां देखा जा सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/no-fake-news/news/2008-mumbai-attacks-martyrs-tukaram-omble-photo-viral-no-fake-news-126150979.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें