About

Responsive Ads Here

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का समापन, फ्रैंच फिल्म 'पार्टिकल्स' को मिला गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड

बॉलीवुड डेस्क. 22 नवंबर से शुरू हुए 50वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल का 28 नवंबर काे समापन हुआ। इस मौके परप्रेम चोपड़ा, इलैयाराजा, मंजू बोरा, अरिवंद स्वामी, होबाम पबन कुमार, बिरजू महाराज को सम्मानित किया गया। वहीं फेस्टिवल की बेस्ट एंट्रीज को भी अवॉर्ड दिए गए। समापन में गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद रहे।

ये रहे फिल्म फेस्टिवलकेविजेता

अवॉर्ड विजेता फिल्म
बेस्ट डायरेक्टर लिजो जोस पेल्लिसेरी जल्लीकट्‌टू
आईसीएफटी यूनेस्को स्पेशल मेन्शन संजय पूरन सिंह चौहान बहत्तर हूरें
बेस्ट एक्टर मेल सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड सियू जॉर्ज मारिघेल्ला
आईसीएफटी यूनेस्को गांधी अवॉर्ड रिकार्डो साल्वेट्‌टी -
स्पेशल मेंशन अभिषेक शाह हेल्लारो
गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड बेस्ट फिल्म डायरेक्टर ब्लेस हैरिसन पार्टिकल्स
स्पेशल जूरी अवॉर्ड पेमा सेदेन बलून
बेस्ट एक्टर फीमेल का सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड ऊषा जाधव माई घाट क्राइम नंबर 103/2005
बेस्ट डेब्यू फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर अवॉर्ड

1.मारियस ऑटलीन

2.अमीनिसिदी बोमीदीन

- मॉन्सटर्स

- अबूलीला

इन सितारों ने की शिरकत : समापन समारोह को कुणाल कपूर और सोनाली कुलकर्णी ने होस्ट किया। समापन से पहले आयोजित हुए विभिन्न सत्रों में अभिनेता सांसद रवि किशन, विजय देवराकोंडा, रकुलप्रीत सिंह, नित्या मेनन, रोहित शेट्‌टी, आनंद एल रॉय और आदित्य धरभी पहुंचे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रेम चोपड़ा, इलैयाराजा, मंजू बोरा, अरिवंद स्वामी, होबाम पबन कुमार, बिरजू महाराज को फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सम्मानित किया गया


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/french-film-particles-receives-golden-peacock-award-for-the-best-film-at-closing-ceremony-of-50th-international-film-festival-of-india-126159852.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें