
हॉलीवुड डेस्क. 47वें इंटरनेशल अवॉर्ड्स में भारत में बनी वेब सीरीज और एक्टर्स को नॉमिनेशन मिला था। बावजूद इसके एक भी अवॉर्ड भारत के खाते में नहीं आया। हालांकि नवाजुद्दीन स्टारर मैक माफिया को बेस्ट ड्रामा सीरीज चुना गया है, जिसका मुकाबला अनुराग कश्यप की वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स से था।
इनको मिले थे नॉमिनेशन : एमी अवॉर्ड्स में अनुराग कश्यप की वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में नॉमिनेटेड थी, लेकिन अवॉर्ड मैक माफिया ने जीता है। लस्ट स्टोरीज को बेस्ट टीवी मूवी/मिनी सीरीज कैटेगरी में रखा गया था, लेकिन अवॉर्ड सेफ हार्बर ने जीता है। राधिका आप्टे को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था लेकिन अवॉर्ड ईटरनल विंटर की एक्ट्रेस मरीना गेरा ने जीता। इनके अलावा साधना सुब्रह्मणयम की विटनेस: इंडियाज फॉरबिडन लव भी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की कैटेगरी में नॉमिनेट की गई थी, लेकिन अवॉर्ड बेलिंगकैट- ट्रुथ इन ए पोस्ट ट्रुथ वर्ल्ड को मिला है।
इसलिए नवाज का नाम शामिल : ‘मैक माफिया’ कोबीबीसी ने बनाया था।यह एक नॉन फिक्शन बुक ‘मैकमाफिया- अ जर्नी थ्रू द ग्लोबल क्रिमिनल अंडरवर्ल्ड’ पर बनी है।इस किताब के राइटरमिशा ग्लेनी हैं।इस सेरेमनी के लिए नॉमिनेशन सितंबर 2019 में घोषित किए गए थे। जिनमें 11 कैटेगरीज में 21 देशों की एंट्रीज शामिल की गई थीं।
##इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स का आयोजन मैनहट्टन के द न्यूयॉर्क हिल्टन होटल में किया गया। अवॉर्ड शो को क्रेजी रिच एशियन्स फेम रॉनी चिंग ने होस्ट किया था। भारत की ओर से करन जौहर, अनुराग कश्यप, कुब्रा सैत, साधना सुब्रह्मण्यम, राधिका आप्टे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी अवॉर्ड नाइट में रेड कार्पेट पर पहुंचे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/hollywood/news/india-did-not-get-a-single-award-despite-nomination-in-5-categories-nawazuddins-mc-mafia-became-the-best-drama-series-in-international-emmy-awards-2019-126142762.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें