
बॉलीवुड डेस्क. अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने लिए रॉयल एनफील्ड से भारत की सबसे आइकोनिक मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 खरीदी है। उन्हें हाल ही में मुंबई की सड़कों पर इस बाइक की सवारी करते देखा गया। खाकी पैंट और व्हाइट-ब्लू स्ट्रिप्ड शर्ट में जैकी इसके साथ काफी खुश लग रहे थे।
मुंबई में बाइक की कीमत 3.30 लाख रुपए
मुंबई में इस मोटरसाइकिल की ऑनरोड कीमत करीब 3.30 लाख रुपए है। फीचर्स की बात करें तो 648 सीसी की इस बाइक में टू- सिलेंडर फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 6 स्पीड गियर बॉक्स से लैस है।

वर्क फ्रंट पर जैकी हाल ही में प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर 'साहो' और संजय दत्त स्टारर 'प्रस्थानम' में दिखाई दिए थे। इन दिनों वे सलमान खान अभिनीत अपकमिंग फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे प्रभु देवा निर्देशित कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/jackie-shroff-buys-indias-most-iconic-motorbike-continental-gt-650-from-royal-enfield-126142847.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें