About

Responsive Ads Here

शनिवार, 30 नवंबर 2019

वेडिंग एनिवर्सरी पर युवराज ने हेजल से कहा, 'मुबारक हो बीवी, 3 साल नहीं, ऐसा लग रहा 30 साल पूरे किए'

बॉलीवुड डेस्क. हेजल कीच और युवराज सिंह की शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर युवराज सिंह ने इन्स्टाग्राम पर हेजल के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें बधाई दी और लिखा,'' मुबारक हो बीवी, हमने तीन साल पूरे कर लिए, ऐसा लगता है जैसे तीस साल पूरे हो गए! हैप्पी एनिवर्सरी।''

सेलेब्स ने दी बधाई: युवराज ने जैसे ही तस्वीर शेयर की, उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। जहीर खान की वाइफ सागरिका घाटगे ने लिखा-आप दोनों को हैप्पी एनिवर्सरी! बिपाशा बसु ने भी कमेंट करते हुए लिखा-हैप्पी एनिवर्सरी। हरभजन सिंह ने लिखा-आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई।

2016 में की थी शादी: युवराज और हेजल ने 30 नवंबर, 2016 को चंडीगढ़ के पास फतेहगढ़ साहिब में सिख रीति-रिवाजों से शादी की थी। इसके बाद दोनों ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग भी की थी। उनकी शादी में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और स्पोर्ट्स जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की थी जिसमें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के नाम भी शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On the wedding anniversary, Yuvraj told Hazel, 'Happy wife, not 3 years, looks like completed 30 years'


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/yuvraj-singh-teases-hazel-keech-on-wedding-anniversary-126176062.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें