एक्टर मनोज बाजपेयी और दीपक ढोबरियाल पिछले महीने अपनी अपकमिंग वेब फिल्म की शूटिंग करने के लिए उत्तराखंड के एक छोटे से गांव रामगढ़ पहुंचे थे। जिसके बाद अचानक लॉकडाउन हो जाने से मनोज टीम के साथ वहीं फंस के रह गए हैं। हाल ही में जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारियोंनें सभी टीम के सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवायाहै।
रामगढ़ नैनीताल के पास एक छोटी सी जगह है जहां मनोज के साथ 24 और लोग वुडहाउस रिसोर्ट में ठहरे हुए हैं। बुधवार को हेल्थ डिपार्टमेंट की एक टीम ने रिसोर्ट में पहुंचकर पूरी प्रोडक्शन टीम की जांच की है। इस दौरान मनोज ने मेडिकल टीम की जमकर तारीफ की है।
महज एक हफ्ते हुईशूटिंग
डायरेक्टर राम रेड्डी के निर्देशन में बन रही वेब फिल्म की शूटिंग करने के लिए मनोज बाजपेयी, दीपक ढोबरियाल और नीना गुप्ता समेत 23 लोगों की टीम रामगढ़ पहुंची थी। टीम ने शूटिंग की शुरुआत मार्च के पहले हफ्ते में की थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते शूटिंग आगे जारी नहीं रह पाई।
वाइफ और बेटी के साथ हैं मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी इस वेब फिल्म की शूटिंग के लिए वाइफ नेहा और बेटी अवा को भी साथ लेकर गए थे।इंटरव्यू के दौरान मनोज ने बताया, 'मेरी वाइफ शबाना और बेटी को लोकेशन काफी पसंद आई है। हम सुबह चिड़िया की आवाज से उठते हैं, दोपहर में हम अलग जगह जाते हैं और चाय पीते हैं। मुझे लिखना पसंद है इसलिए में इस समय को कविता और स्टोरी लिख कर गुजार रहा हूं'। ये पहली बार है जब मनोज रामगढ़ आए हैं। इसके अलावा खूबसूरत वादियों के बीच पूरी प्रोडक्शन टीम का अच्छा वक्त बीत रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/manoj-bajpayee-is-trapped-in-uttarakhand-village-with-team-health-officer-arrived-after-1-month-to-investigate-127227376.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें