About

Responsive Ads Here

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

पैरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी पर ऋतिक ने पियानो बजाकर किया विश, वीडियो कॉल पर साथ नजर आया परिवार

ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पैरेंट्स राकेश रोशन और पिंकी रोशन की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है। इन वीडियोज में सेलिब्रेशन का एक पुराना वीडियो भी है, वहीं लॉकडाउन के कारण अलग-अलग रह रही रोशन फैमिली का वीडियो कॉल पर सेलिब्रेशन भी है। इसके अलावा एक वीडियो में ऋतिक, सुजैन और उनके बच्चे हैप्पी एनिवर्सरी गाते हुए नजर आ रहे हैं।

राकेश रोशन और पिंकी की शादी 1970 में हुई थी। पिंकी राकेश की बचपन की दोस्त हैं।वीडियो में राजेश रोशन का परिवार भी नजर आरहा है। वीडियो शेयर करते हुए ऋतिक लिखते हैं-आत्मा हमेशा ही प्रसन्न होनी चाहिए भले हम बाहर हों या दरवाजों के भीतर। मां-पापा आपको सालगिरह मुबारक।इसके पहले ऋतिक के बेटे का बर्थडे भी लॉकडाउन में वीडियो कॉल के जरिए मनाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hrithik Roshan and family celebrated wedding anniversary of rakesh roshan and pinkie on video call


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/hrithik-roshan-and-family-celebrated-wedding-anniversary-of-rakesh-roshan-and-pinkie-on-video-call-127227385.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें