About

Responsive Ads Here

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

मेडिकल टीम की सुरक्षा के लिए रवीना टंडन ने शुरू किया अभियान, फैंस से की अफवाह से बचने की अपील

कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामले देखकर जहां कुछ लोग डॉक्टर्स का संघर्ष देखकर उनकी सराहना कर रहे हैं वहीं कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिनमें इलाज करने गए डॉक्टर्स पर ही लोगों ने हमला कर दिया। ऐसे में मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर 'जीतेगा इंडिया, जीतेंगे हम' अभियान की शुरुआत की है। जिसमें उन्होंने फैंस से अफवाहों से बचने और मेडिकल स्टाफ को सुरक्षित रखने की अपील की है।

रवीना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस अभियान की जानकारी दी है। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जैसा कि हम सब कोरोनावायरस से सामने आईं मुश्किलों का सामना करनेएक साथ खड़े हुए हैं तो मैं उन डॉक्टर्स, नर्स और हेल्थ वर्कर्स के बारे में सोचना चाहुंगी जो गरिमा के साथ अपने घरों से दूर काम कर रहे हैं जिससे हमारा फ्यूचर सुरक्षित रहे। हमने अपने हेल्थवर्कर्स के हमलों की बुरी खबरें सुनी हैं, हमें इसके लिए एक साथ आवाज उठानी चाहिए। कृपया किसी भी फेक न्यूज या अफवाह पर यकीन ना करें जिससे मेडिकल स्टाफ हिंसा का शिकार हो'।

आगे उन्होंने कहा, 'कम से कम हम उन्हें प्रोटेक्ट कर सकते हैं जो हमें सुरक्षित रखने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं'। वीडियो के साथ ही रवीना ने शिल्पा शेट्टी, सोनू सूद और जॉन अब्राहम को इस पहल का हिस्सा बनने के लिए नॉमिनेट किया है। इसके अलावा रवीना ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स के जज्बे को भी सलाम किया है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Raveena Tandon launches campaign 'jeetega india jeetenge hum' to protect medical team, apeals to fans to avoid false rumours, which may fuel violence against our medical community


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/raveena-tandon-launches-campaign-to-protect-medical-team-apeals-to-fans-to-avoid-false-rumours-which-may-fuel-violence-against-our-medical-community-127240644.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें