About

Responsive Ads Here

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

उर्वशी रौतेला का फेसबुक हैक कर हैकर्स ने मांगे पैसे, अकाउंट से शेयर की जा रही हैं अश्लील पोस्ट

लॉकडाउन के बावजूद उर्वशी रौतेला लगातार अपने फैंस को ग्लैमरस पोस्ट से खूब एंटरटेन कर रही हैं। इसी बीच उर्वशी ने फैंस को बुरी खबर देते हुए बताया है कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है। जिसके बाद हैकर्स ने इसके लिए पैसों की भी डिमांड की है। इस मामले के सामने आते ही मुंबई पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई है जिसके बाद ये मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है।

हाल ही में उर्वशी ने ट्वीट करके अपने फेसबुक अकाउंट के हैक होने की जानकारी दी है। इसमें उन्होंने लिखा, 'मेरा फेसबुक हैक हो चुका है प्लीज किसी भी तरह के मैसेज और पोस्ट का जवाब ना दें, क्योंकि ये मैंने नहीं किया है'।

उर्वशी का पोस्ट सामने आती ही मुंबई पुलिस ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, हमने आपकी शिकायत साइबर पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दी है। इसके बाद उर्वशी ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि अब हैकर्स उनसे पैसों की डिमांड कर रहा है।

##

अकाउंट से शेयर की गईं अश्लील वीडियोज

हैंकिंग की शिकायत सामने आते ही उर्वशी के फैंस ने उनकी हाल ही में की गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। शेयर की गई पोस्ट में कुछ अश्लील तस्वीरें और वीडियोज भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hackers ask for money by hacking Urvashi Rautela's Facebook, vulgar posts are being shared from account


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/hackers-ask-for-money-by-hacking-urvashi-rautelas-facebook-vulgar-posts-are-being-shared-from-account-127240685.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें