About

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

विक्की कौशल के फिल्मी करियर पर फैन ने लिखी कविता, एक्टर ने शेयर कर लिखा-इतनी प्यारी बातों के लिए धन्यवाद

विक्की कौशल लॉकडाउन पीरियड में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह इस दौरान अपनी डेली लाइफ से जुड़े वीडियो शेयर कर फैन्स के साथ इंटरैक्ट कर रहे हैं। फैन्स भी उनपर प्यार बरसाने में पीछे नहीं रहते। यही वजह है कि विक्की ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी पोस्ट शेयर की है। दरअसल, विक्की के लिए एक फैन ने कविता लिखी है। इस कविता में विक्की द्वारा उनके फ़िल्मी करियर में निभाए किरदारों को ध्यान में रखते हुए विक्की के बॉलीवुड करियर का बड़ी खूबसूरती से जिक्र किया गया है। विक्की ने अपने किरदारों के कोलाज के साथ इस कविता को शेयर करते हुए फैन का धन्यवाद कहा है।

फैन की लिखी कविता: 'जॉब लेटर जो उसने त्यागी थी, शुरुआत उसकी कुछ अतरंगी थी, सभी स्टार किड्स की तरह न थी, उसकी अपनी लड़ाईयां थी, चाह तो बस एक फ़िल्म सेट में रहने की थी।'

'रोज अपना झोला उठाता,निराश घर भी लौटता,कल की परवाह न करता,अपने आज को सबसे ज्यादा मानता,चाह तो बस एक फ़िल्म सेट में रहने की थी। मां के हाथ के आलू के परांठों ने,पापा की समझाई बातों ने और भाई के साथ ने, उसे दिलाई उसकी पहली फ़िल्म, चाह तो बस एक फ़िल्म सेट में रहने की थी।'

'जो भरी उसने अपने सपनों की उड़ान, फिर कभी पीछे मुड़कर न देखा, हर रोज मेहनत करता, बीते कल से बेहतर बनने की कोशिश करता चाह तो बस एक फ़िल्म सेट में रहने की थी। कमली, दीपक, विहान, इक़बाल, पृथ्वी जैसे किरदार निभा कर बना स्टार से सुपरस्टार, फिर सुपरस्टार से राष्ट्रीय पुरष्कार, चाह तो बस एक फ़िल्म सेट में रहने की थी।'

'शुरुआत कुछ कठिन रही, लेकिन हार उसने मानी नहीं,सफर जो उसने अपनी तय कर ली थी, चाह तो बस एक फ़िल्म सेट में रहने की थी। वो कहते हैं, "जहां चाह वहां राह"। विक्की ने कविता को शेयर करते हुए लिखा, इतनीप्यारी बात है कहने के लिएधन्यवाद। विक्की ने कविता को शेयर करते हुए लिखा, यह बेहद प्यारी बात है। धन्यवाद।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
actor Vicky Kaushal shares a heartfelt poem written by a fan tracing his amazing journey


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/vicky-kaushal-shares-a-heartfelt-poem-written-by-a-fan-tracing-his-amazing-journey-127233937.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें