About

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

33 साल के हुए वरुण धवन, अर्जुन कपूर ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा, 'नटखट बालक को जन्मदिन मुबारक'

वरुण धवन 24 अप्रैल को 33 साल के हो गए हैं। इस मौके पर लॉकडाउन के चलते वरुण क्वारेंटाइन बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने घर पर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। साथ ही वह फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन भी करेंगे। इस मौके पर वरुण को फैन्स के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं।


अर्जुन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो: अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर वरुण के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की। इस फोटो में अर्जुन बढ़े बाल और वजन के साथ नजर आ रहे हैं। अर्जुन ने फोटो करते हुए लिखा, ब्वॉय फॉर लाइफ, इस केस में खराब हेयरकट, एक्सीलेंट कंटेंट बनाने वाले, नए रैपर और हमेशा की तरह नटखट बालक वरुण धवन को हैप्पी बर्थडे।


आयुष्मान ने भी किया विश: आयुष्मान खुराना ने भी वरुण को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, हैप्पी बर्थ-डे VD, हम पता नहीं किस बात पर हंस रहे हैं? यह तस्वीर सोशल डिस्टेंसिंग के विपरीत है, शायद इसलिए। वरुण ने आयुष्मान को रिप्लाई करते हुए लिखा, धन्यवाद मेरे दोस्त, आपकी कविताएं हम सबको बहुत खुशी देती है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/arjun-kapoor-sends-birthday-wishes-to-the-natkhat-balak-forever-varun-dhawan-with-a-throwback-photo-127233972.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें