About

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

अनुष्का शर्मा ने करण जौहर के लिए किया गिब्रिश चैलेंज, विराट कोहली के सही जवाब देखकर हुईं हैरान

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली लॉकडाउन के चलते एक दूसरे के साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में फिर एक बार दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने मिली जब अनुष्का को चैलेंज में फेल होता देख विराट ने उनकी मदद की।

अनुष्का ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे गिब्रिश चैलेंज को लिया था, जिसके लिए उन्हें करण जौहर ने नॉमिनेट किया था। इस चैलेंज को लेते हुए अनुष्का ने अपनी कुछ वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। पहले तो वो काफी मेहनत और एग्रेशन के साथ चैलेंज करने की कोशिश करती हैं। कुछ सही जवाब देने के बाद अनुष्का ने वीडियो के साथ लिखा, 'मैं ये करण जौहर के लिए पोस्ट कर रही हूं क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं इसमें बहुत खराब हूं'।

इसके अलावा जब भी अनुष्का इन शब्दों को डिकोड करने में फेल हो रही थीं तो विराट पीछे से उन्हें सही जवाब बता रहे थे। एक वीडियो में अनुष्का ने लिखा, 'लड़के को सब पता है'। वहीं दूसरी वीडियो के साथ अनुष्का ने लिखा, 'जब मैं घूर रही थी तब लड़के ने लिफ्टिंग करते हुए ही सही जवाब बता दिया'।

दरअसल गिब्रिश चैलेंज इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है जिसमें एक अलग तरह से सभी सेंटेंस को लिखा जाता है। पढ़ने वाले को कुछ ही सेकेंड्स में इसका सही तरीका बताया होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anushka Sharma did a gibberish challenge for Karan Johar, surprised to see Virat Kohli's right answer


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/anushka-sharma-did-a-gibberish-challenge-for-karan-johar-surprised-to-see-virat-kohlis-right-answer-127233985.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें