कोरोनावायरस से लोगों को बचाने के लिए डॉक्टर्स, नर्स और पुलिस जैसे कई लोग दिन रात खुद की फिक्र किए बिना सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में इन वॉरियर्स को शुक्रिया कहते हुए टी सीरीज ने इनके लिए एक ट्रिब्यूट वीडियो ‘भारत एक साथ है’ बनाया है जिसे 24 अप्रैल कोरिलीज किया जाने वाला है। वीडियो का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है जिसमें सोनू सूद खूबसूरत कविता सुनाते हुए नजर आ रहे हैं।
हाल ही में सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टी-सीरीज के ट्रिब्यूनल गाने ‘भारत एक साथ है’ का टीजर वीडियो शेयर किया है। खूबसूरत कविता सुनाते हुए सोनू कह रहे हैं, ‘माना कि घनी रात है, इस बात से लड़ने के लिए पूरा भारत साथ है। फिर उसी भीड़ का हिस्सा होंगे, बस कुछ ही दिनों की बात है। फिलहाल संभल जान बचा, सड़कों पर तेरे मेरे रखवाले खड़े हैं। कोई खुद की परवाह किए बिना अपना फर्ज निभा रहा है। इंसानियत है सबसे पहले ना कोई धर्म ना जात’।
इससे पहले भी टी सीरीज द्वारा कोरोना वॉरियर्स को सलाम करते हुए ‘मेरा भारत महान’ वीडियो शेयर की जा चुकी है जिसमें जॉन अब्राहम ने वीडियो को आवाज दी है। वीडियो को 7 लाख 61 हजार बार देखा जा चुका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/t-series-gave-tribute-to-corona-warriors-sonu-sood-recited-beautiful-poem-in-bharat-ek-sath-hai-teaser-127227255.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें