सुष्मिता सेन इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन के साथ अपनी क्यूट केमिस्ट्री के चलते काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों अकसर अपनी बेहतरीन तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं जिन्हें लोगों की खूब सराहना मिलती है। हाल ही में सुष्मिता और रोहमन की एक और वीडियो सामने आई है जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में गर्भासन कर रहे हैं। योगा करते हुए रोहमन ने उन्हें माथे पर किस भी किया है।
सुष्मिता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें ब्वॉयफ्रेंड उन्हें देखकर योगा स्टेप कॉपी कर रहे हैं। वीडियो के दौरान दोनों बार-बार एक दूसरे को देखकर क्यूट स्माइल दे रहे हैं। वीडियो के अंत में रोहमन और सुष्मिता एक दूसरे के आमने-सामने बैठते हैं जिसके बाद रोहमन उनके माथे पर किस करते हैं।
वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता लिखती हैं, 'सब बड़े हो गए हैं मगर कुछ भी गर्भाशय जितना कम्फर्टेबल नहीं है। मेरे साथ इसे करने की रोहमन की कोशिश एडोरेबल है'। सुष्मिता एक लंबे समय से मॉडल रोहमन के साथ रिलेशनशिप में हैं। इन दिनों सुष्मिता ब्वॉयफ्रेंड और अपनी बेटियों रेने और अलिशा के साथ मुंबई में क्वारैंटीन हैं।
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/sushmita-sen-did-garbhasana-with-boyfriend-rohman-kisses-on-her-forehead-127227204.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें