
फिटनेस को लेकर सुपर एक्टिव एक्टर विद्युत जामवाल अब इंडिया की फाइनेंशियल फिटनेस पर फोकस कर रहे हैं। विद्युत ने अपना एक प्लेटफॉर्म गुडविल फॉर गुड लॉन्च किया है। इसके जरिए वे नए एंटरप्रेन्योर्सको प्रमोट करेंगे। इसके लिए विद्युत ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
विद्युत ने कहा किमैं जो कुछ भी आज हूं, उसकी वजह सालों से लोगों से मिला हुआ प्यार है। गुडविल फॉर गुड एक ऐसी शुरुआत है, जो मेरे दिल के काफी करीब है। जो कुछ भी मुझे समाज से मिला है, उसे वापस करने का यह मेरा तरीका है। मेरे पास कई ऐसे आइडिया आए, जिनमें बदलाव लाने की ताकत थी। लेकिन, ऐसे आइडिया वालों के पास इसे दिखाने का कोई मंच नहीं था। गुडविल फॉर गुड के जरिए मैं ऐसे तेज दिमाग वालों और उनके अपरंपरागत तरीकों को प्रमोट करूंगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/vidyut-jammwal-begins-initiative-goodwill-for-good-to-empower-entrepreneurs-amid-covid-19-pandemic-entertainment-news-127349049.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें