About

Responsive Ads Here

शनिवार, 30 मई 2020

बेहतरीन योगा मूव्स से फैंस को इंस्पायर कर रही हैं ईशा कोप्पिकर, बताया डिलीवरी के बाद कैसे हासिल की परफेक्ट बॉडी और एब्स

लॉकडाउन के बाद से ही जहां कुछ सेलेब्स अपने घरों में फुरसत के पल बिता रहे हैं तो वहीं कई ऐसे भी हैं जो अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं ईशा कोप्पिकर। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फिटनेस जर्नी शेयर करते हुए फैंस को भी योगा करने के लिए इंस्पायर किया है।

ईशा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ कठिन योगा मूव्स करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। इनके साथ उन्होंने लिखा, 'अगर अपनी बॉडी को बदलना चाहते हैं तो इसे चैलेंज करें, हर दिन। अगर आपके पास ताकत है मगर फ्लेक्सिबिलिटी नहीं है तो आप आसानी से टूट जाएंगे। मैं एक लंबे समय से योगा कर रही हूं। और मैं अब यह कह सकती हूं कि आप एक बच्चे को जन्म देने के बाद भी परफेक्ट बॉडी और इन एब्स की कामना कर सकते हैं'।

आगे ईशा लिखती हैं, 'आपको कहीं से शुरू करना ही पड़ेगा तो अभी शुरू करो। जैसा कि हम जानते हैं कि योगा हमें शारीरिक और मानसिक और अंदर से भी ठीक करता है'। ईशा हमेशा से ही अपनी फिटनेस पर ध्यान देती रही हैं। उनकी एक 6 साल की बेटी रिआना भी है जिनके साथ वो अकसर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। फिलहाल लॉकडाउन के बाद सेईशा पति टिम्मी नारंग और बेटी रिआना के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Isha Koppikar inspires fans with great yoga moves, told how to achieve perfect body and abs after delivery


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/isha-koppikar-inspires-fans-with-great-yoga-moves-told-how-to-achieve-perfect-body-and-abs-after-delivery-127355961.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें