About

Responsive Ads Here

बुधवार, 27 मई 2020

'गुलाबो सिताबो' का पहला गीत 'जूतम फेंक' रिलीज, बिग बी ने लिखा- होशियारी की बातें तो सीख ली हैं, अब देख भी लीजिए

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर 'गुलाबो सिताबो' का पहला सॉन्ग 'जूतम फेंक' बुधवार को रिलीज हुआ। बिग बी ने सोशल मीडिया पर वीडियो की लिंक साझा करते हुए लिखा है, "होशियारी की बातें तो सीख ली हैं, अब देख भी लीजिए।"

गाने में नवाबी मकान मालिक मिर्जा (अमिताभ बच्चन) और उनके किरायेदार बांके (आयुष्मान खुराना) की टॉम एंड जेरी वाली लड़ाई देखने को मिल रही है। इसमें बताया गया है कि ऊपर वाले ने हर चूहे के लिए एक बिल्ली बनाई है। बड़े ही मजेदार अंदाज में गाने के जरिए जिंदगी की परिभाषा भी बताई गई है। इसके मुताबिक, इंसान अगर गेंहू की बोरी है तो जिंदगी आटे की चक्की है।

पियूष मिश्रा ने दी गाने को आवाज
गाने को आवाज पियूष मिश्रा ने दी है। बोल पुनीत शर्मा ने लिखे हैं। अभिषेक अरोड़ा ने इसके संगीत को निर्देशित किया है। फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन शूजित सरकार ने किया है। 12 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दुनिया के करीब 200 देशों में इसे रिलीज किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan And Ayushmann Khurrana Starrer Gulabo Sitabo's First Song Jootam Phenk Out Now


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/amitabh-bachchan-and-ayushmann-khurrana-starrer-gulabo-sitabos-first-song-jootam-phenk-out-now-127345474.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें