About

Responsive Ads Here

गुरुवार, 28 मई 2020

रिद्धिमा ने शेयर की पिता की यादें, कभी कन्यादान करते तो कभी नातिन समारा के साथ खेलते दिखे ऋषि कपूर

ऋषि कपूर के निधन के बाद से ही उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर उनसे जुड़ी यादें शेयर कर रही हैं। रिद्धिमा ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें ऋषि अलग-अलग मौकों पर परिवार के साथ दिख रहे हैं।

पहली तस्वीर रिद्धिमा की शादी की है जिसमें ऋषि उनका कन्यादान करते दिख रहे हैं। रिद्धिमा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिल का इमोजी बनाया। दूसरीतस्वीर में कपूर फैमिली लता मंगेशकर के साथ पोज करती दिख रही है जिसे रिद्धिमा ने गुड टाइम्स कैप्शन दिया। पांचवीं तस्वीर में नीतू और समारा साथ नजर आ रही हैं।

तीसरीतस्वीर में रिद्धिमा की बेटी समारा ऋषि की स्टैंडी के पास खड़ी दिख रही हैं। वहीं,चौथीतस्वीर में ऋषि और समारा चश्मा लगाकर पोज करते दिख रहे हैं।

रिद्धिमा की इंस्टाग्राम स्टोरी

30 अप्रैल को हुआ था निधन:

ऋषि का 30 अप्रैल को 67 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। उनके अंतिम संस्कार में रिद्धिमा शामिल नहीं हो सकीं थीं क्योंकि लॉकडाउन के चलते वह दिल्ली से मुंबई नहीं आ सकी थीं। रिद्धिमा 2 अप्रैल को बाय रोड मुंबई पहुंच पाई थीं। उन्होंने वीडियो कॉल पर ऋषि का अंतिम संस्कार देखकर उन्हें आखिरी विदाई दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Riddhima Kapoor shares Rishi Kapoor’s priceless photo from her wedding, his bonding with granddaughter Samara


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/riddhima-kapoor-shares-rishi-kapoors-priceless-photo-from-her-wedding-his-bonding-with-granddaughter-samara-127348822.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें