
सिंघम स्टार अजय देवगन ने बुधवार को पिता वीरू देवगन की बरसी पर एक वीडियो शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए इस वीडियो में अजय और उनके पिता की तस्वीरें हैं। उन्होंने इस पोस्ट के साथ एक नोट भी लिखा। अजय ने लिखा- डियर डैड। आपको गुजरे हुए एक साल हो गया। इसके बावजूद मैं हमेशा आपको अपने पास महसूस करता हूं। चुपचाप, ध्यान रखने वाले, हिफाजत करने वाले।
वीरू देवगन ने बॉलीवुड में स्टंटमैन के तौर पर करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने एक्शन कोरियोग्राफर और डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई। उन्होंने हिंदुस्तान की कसम जैसी करीब 80 फिल्मों में एक्शन सीन फिल्माए हैं। हिंदुस्तान की कसम को वीरू देवगन ने ही प्रोड्यूस किया था और इस फिल्म में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन ने रोल निभाए थे। पिछले साल मुंबई में आज के ही दिन वीरू देवगन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/ajay-devgan-shared-video-on-father-veeru-devgan-first-death-anniversary-127345456.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें