About

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 29 मई 2020

मजदूरों को घर पहुंचाने के बाद सोनू सूद ने फिर दिखाई दरियादिली केरल में फंसी लड़कियों को करवाया एयरलिफ्ट

सोनू सूद कोरोना वायरस के संकटकाल में मसीहा शब्द का दूसरा अर्थ बनते जा रहे हैं। मजदूरों को तो लगातार वे उनके घर भेज ही रहे हैं, अब उन्होंने केरल में फंसी करीब 177 लड़कियों को भी एयरलिफ्ट करवाया है। ये लड़कियां एर्नाकुलम की एक सिलाई फैक्ट्री में लॉकडाउन के कारण फंसी हुई थीं।

खबरों के अनुसार सोनू को भुवनेश्वर के एक दोस्त ने इन लड़कियों के बारे में बताया था। जरूरी फॉर्मेल्टीज पूरी करने के बाद इन्हें कोच्चि से भुवनेश्वनर लाया गया। इसके लिए बैंगलुरु से स्पेशल एयरक्राफ्ट बुलवाया गया था। इन सभी का गांव भुवनेश्वर से महज दो घंटे की दूरी पर है।

पहले जारी किया टोल फ्री नंबर

टोल फ्री नंबर के बारे में सोनू ने एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा था- मेरे पास रोज हजारों कॉल्स आ रहे थे। मेरे परिवार और दोस्त सारा डाटा इकट्‌ठा कर रहे थे तब हमने देखा कि ऐसे कई लोग हैं जो हम तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसलिए हमने कॉल सेंटर खोलने का सोचा, यह टोल फ्री नंबर है। हमारे पास एक टीम है जो ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। हमें नहीं पता हम कितनों की मदद कर पाएंगे, लेकिन हम कोशिश करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After Sending migrants to home Sonu Sood again showed generosity and airlifted more than 177 girls from Kerala


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/after-sending-migrants-to-home-sonu-sood-again-showed-generosity-and-airlifted-more-than-177-girls-from-kerala-127352440.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें