About

Responsive Ads Here

शनिवार, 30 मई 2020

यादों में खोए धर्मेंद्र ने शेयर किया मेरा नाम जोकर का आइकॉनिक सीन, कहा-'राज कपूर के साथ काम करना सपने जैसे था'

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर राज कपूर से जुड़ी एक याद शेयर की है।

84 साल केधर्मेंद्र ने 1970 में आई राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर के एक सीन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा , राज साहब के साथ काम करना एक सपने जैसा था। सीन में राज कपूर अपनी मां की मौत का गम मना रहे होते हैं तभी सर्कस के मालिकधर्मेंद्र उन्हें जोकर का कामयाद दिलाते हुए ऑडियंस का मनोरंजन करने की बात कहते हैं।

धर्मेंद्र कहते हैं, आज दुनिया को बता दो जोकर का दिल कितना बड़ा है। यह सीन फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में से एक था जब राजू (राज कपूर के किरदार का नाम) की मां उसे ट्रेपीज परफॉर्म करते देख हार्ट अटैक से मर जाती है।

इस फिल्म में धर्मेंद्र ने पहली बार राज कपूर के साथ काम किया था। यह राज कपूर की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म ने तीन नेशनल अवॉर्ड्स जीते थे जिनमें से एक ऋषि कपूर के लिए भी था जिन्होंने इस फिल्म से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dharmendra shares iconic scene from Mera Naam Joker, says ‘it was a dream’ to work with Raj Kapoor.


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/dharmendra-shares-iconic-scene-from-mera-naam-joker-says-it-was-a-dream-to-work-with-raj-kapoor-127355944.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें