About

Responsive Ads Here

बुधवार, 27 मई 2020

राम गोपाल वर्मा ने रिलीज किया 'कोरोनावायरस' का ट्रेलर, दावा- पूरी शूटिंग लॉकडाउन में ही हुई

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने कोरोनावायरस पर इसी नाम से बनी अपनी फिल्म का ट्रेलर मंगलवार रात रिलीज किया। वर्मा का दावा है कि यह कोरोना पर बनी दुनिया की पहली फिल्म है। उनके मुताबिक, इसकी पूरी शूटिंग लॉकडाउन पीरियड में ही हुई है। वर्मा ने ट्विटर पर लिखा है, "जब बाकी लोग घर का पोंछा लगाने, खाना बनाने, बर्तन धोने और कपड़े सुखाने जैसे काम कर रहे थे, तब मैंने एक फिल्म बना दी।

वर्मा ने अपने एक अन्य ट्वीट में बताया कि फिल्म कोरोना के कारण हमारे दिलों में बैठे डर के बारे में है। वे लिखते हैं, "कोरोनावायरस हॉरर फिल्म नहीं है। यह उस हॉरर के बारे में है, जो हम सभी के अंदर हैं। यहां तक कि हमारे ग्रेट लीडर्स और ब्यूरोक्रेट्स में भी, जिसे सिर्फ उतना ही जानते हैं, जितना हम जानते है, जो कि कुछ भी नहीं है।"

##

चार मिनट के ट्रेलर में एक परिवार की कहानी

फिल्म के चार मिनट के ट्रेलर में एक परिवार की कहानी दिखाई दे रही है, जो कि लॉकडाउन के कारण साथ रह रहे हैं। हालात तब संदिग्ध हो जाते हैं, जब एक सदस्य में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। तेलुगु में बनी यह फिल्म अभिनेता श्रीकांत अयंगर पर पिक्चराइज है। अगस्त्य मंजू ने इसका निर्देशन किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ram Gopal Varma Released The Trailer Of World's First Film On Coronavirus


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/ram-gopal-varma-released-the-trailer-of-worlds-first-film-on-coronavirus-127345400.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें