बॉलीवुड डेस्क.सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग लोनावला में शुरू हो चुकी है। इसकी जानकारी फिल्म से जुड़ी कास्ट ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए दी। वहीं आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग भी शुरू हो गई है, जिसकी क्लैपिंग आमिर की मां जीनत हुसैन ने की।
राधे की टीम में होंगे ये स्टार्स : सलमान की इस फिल्म में उनके अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा भी होंगे। डायरेक्शन प्रभु देवा करेंगे। फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। गौरतलब है कि इसी दिन अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब भी रिलीज होने वाली है।
मुहूर्त का क्लैप देने पहुंची जीनत : आमिर ने लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग गुरुवार से शुरू कर दी है।फिल्म हॉलीवुड के टॉम हैंक्स की 'द फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक है। शूटिंग यश राज स्टूडियोज में अगले कुछ दिनों तक होगी। फिलहाल टीम इंडोर शूट कर रही है। शूटिंग से जुड़ी जानकारियों को गुप्त रखा जा रहा है। यह जानकारी और तस्वीर सूत्रों से मिली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/salman-khan-starrer-radhe-and-aamir-khan-movie-lal-singh-chdhdha-shoot-begins-01677117.html

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें