About

Responsive Ads Here

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

बेहतरीन एक्टर ही नहीं पेंटर भी हैं इशिता दत्त, क्वारैंटाइन होकर बना रही हैं खूबसूरत केनवास पेंटिंग्स

बॉलीवुड डेस्क. पूरे देश में लॉकडाउन होने से इन दिनों सभी सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो चुके हैं ऐसे में फैंस को अपने पसंदीदा सेलेब्स के छुपे हुए टैलेंट भी देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में दृश्यम फिल्म एक्ट्रेस इशिता दत्त ने अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो खूबसूरत केनवास बनाते हुए दिख रही हैं।

ऑनलाइन ली है पेंटिंग की प्रेरणा

इशिता दत्त एक बेहतरीन कलाकार हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पेंटिंग तैयार करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें इशिता लिखती हैं, मेरी आत्मा के लिए खाना। इस पेंटिंग की प्रेरणा मैंने ऑनलाइन पेंटिंग से ली है। सिर्फ पेंटर को क्रेडिट देना चाहती हूं।

क्वारैंटाइन में पेंटिग करके बिता रही हैं समय

इसके पहले भी इशिता पेंटिंग करते हुए अपनी वीडियो शेयर कर चुकी हैं। उन्होंने इसके साथ लिखा, कुक, पेंट, क्लीन, डांस, वर्कआउट, योगा, टीवी देखना, किताब पढ़ना और अपने परिवार के साथ समय बिताना। अपने पेट्स के साथ खेलो, कुछ लिखो, पौधो को पानी दो। ये एक लिस्ट है जो आप कर सकते हैं लेकिन बाहर नहीं जाना है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ishita Dutt is not only a great actor but also a painter, Makes Beautiful canvas painting in quarantine


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/ishita-dutt-is-not-only-a-great-actor-but-also-a-painter-makes-beautiful-canvas-painting-in-quarantine-127088493.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें