About

Responsive Ads Here

शनिवार, 2 मई 2020

बेटे तैमूर के नए हेयरस्टाइलिस्ट बनें सैफ अली खान, करीना ने फोटो शेयर कर पूछा- 'किसी को हेयर कट करवाना है क्या'

लॉकडाउन के बाद से ही सभी सेलेब्स अपने घरों में कैद हो चुके हैं। ऐसे में अपने हर जरुरी कामों को भी बिना किसी की मदद खुद करना पड़ रहा है। कई सारे सेलेब्स के बाद अब सैफ अली खान भी बेटे के लिए हेयर स्टाइलिस्ट बन चुके हैं। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सैफ और तैमूर की एक तस्वीर शेयर की है। हाथों में कैंची लिए हुए सैफ एक प्रोफेशनल हेयरस्टाइलिस्ट की तरह नजर आ रहे हैं। वहीं तैमूर भी दिलचस्पी से बाल कटवाते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना लिखती हैं, 'क्या किसी को हेयर कट करवाना है'?

इंस्टाग्राम में एंट्री लेने के बाद से ही करीना लगातार अपने परिवार की अपडेट दे रही हैं। इससे पहले भी उन्होंने सैफ और तैमूर की कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिनमें दोनों कभी बालकनी की दीवार को पैंट करते दिखे तो कभी ईस्टर का लुत्फ उठाते नजर आए।

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Saif Ali Khan turns hairstylist for son taimur , Kareena shared a photo and asked - 'haircut anyone?'


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/saif-ali-khan-turns-hairstylist-for-son-taimur-kareena-shared-a-photo-and-asked-haircut-anyone-127267928.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें