About

Responsive Ads Here

शनिवार, 2 मई 2020

शराब की दुकानों के खुलने पर भड़के सितारे, रवीना टंडन और जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर उठाई आवाज

4 मई से लॉकडाउन को फिर एक बार 17 मई तक बड़ा दिया गया है। ऐसे में सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में शराब की दुकानों को खोलने का फैसला किया है। गंभीर हालात में इस फैसले से बॉलीवुड सेलेब्स में काफी नाराजगी है जिसके चलते रवीना टंडन और जावेद अख्तर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हाल ही में आई खबर के बाद रवीना टंडन ने अपने ट्वीटर अकाउंट से सर्कास्टिक टोन में इसपर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने एएनआई के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'पान और गुटखे की दुकानों के लिए खुशी। बहुत खूब। फिर से गुटखा और पान थूकना शुरू हो जाएगा। वंडरफुल'।

समाजिक मुद्दों पर हमेशा से खुलकर अपनी राय रखने वाले जावेद अख्तर ने भी इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने खबर सामने आते ही अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, 'लॉकडाउन में शराब की दुकाने खोलना विनाशकारी परिणाम लेकर आएगा। शोध के मुताबिक घरेलू हिंसा के मामले काफी बढ़ गए हैं। शराब इन दिनों को बच्चों और महिलाओं के लिए और खतरनाक बना देगी'।

##

सेलेब्स के ऐसे रिएक्शन से जहां सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनके सपोर्ट में उतरें हैं वहीं कुछ लोग सितारों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। गुरुवार शाम को ही लॉकडाउन को आगे बढ़ाने और कुछ दुकानों को खोलने का फैसला किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Raveena Tandon and Javed Akhtar raised their voice on opening liquor and paan shop in lockdown


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/raveena-tandon-and-javed-akhtar-raised-their-voice-on-opening-liquor-and-paan-shop-in-lockdown-127265626.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें