About

Responsive Ads Here

शनिवार, 2 मई 2020

करिश्मा को याद आए ऋषि कपूर के साथ बिताए पल, बेटी रिद्धिमा ने लिखा-'लीजेंड हमेशा जिंदा रहते हैं'

कपूर परिवार के सदस्य ऋषि कपूर की यादों में खोए हुए हैं।पहले उनकी पत्नी नीतू ने एक तस्वीर शेयर करके उन्हें फाइनल गुडबाय कहा तो अब उनकी भतीजी करिश्मा कपूर ने पुरानी फोटो शेयर की है। करिश्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फोटो शेयर करते हुए लिखा, कश्मीर 1988। फोटो में ऋषि, नीतू, करिश्मा, रणबीर, करीना और रिद्धिमा नजर आ रहे हैं।


पहले भी शेयर की थी थ्रोबैक फोटो: इससे पहले ऋषि के निधन के दिन 30 अप्रैल को करिश्मा ने अपना एक बचपन का फोटो शेयर किया था जिसमें राजकपूर उनके साथ खेल रहे थे। वहीं, ऋषि दोनों को देखकर मुस्कुरा रहे थे।


बेटी ने भी शेयर की फोटो: वहीं, बेटी रिद्धिमा लगातार अपने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर रही हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ऋषि की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, लीजेंड हमेशा जिंदा रहते हैं, मिस यू।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karisma Kapoor shares unseen family pic with Rishi Kapoor, riddhima kapoor says, legend live forever


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/karisma-kapoor-shares-unseen-family-pic-with-rishi-kapoor-riddhima-kapoor-says-legend-live-forever-127265655.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें