About

Responsive Ads Here

शनिवार, 2 मई 2020

इरफान और श्रीदेवी पर पूछे गए आपत्तिजनक सवाल का जवाब देने पर पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने मांगी माफी

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और श्रीदेवी के साथ काम कर चुके पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकि कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में शामिल हुए थे। पाकिस्तानी प्रोग्राम में बतौर गेस्ट पहुंचे अदनान से एंकर ने इरफान और श्रीदेवी की मौत से जुड़ा एक आपत्तिजनक सवाल पूछा था। इंटरव्यू के दौरान तो अदनान कुछ नहीं कह पाए मगर बाद में उन्होंने इरफान और श्रीदेवी के परिवार से माफी मांगते हुए अपनी सफाई पेश की है।

दरअसल एक्टर अदनान श्रीदेवी के साथ फिल्म 'मॉम' और इरफान के साथ 'अ माइटी हार्ट' में नजर आए हैं। इसपरएंकर ने अदनान से भद्दी बात करते हुए कहा, आपने रानी मुखर्जी और बिपाशा बासू के साथ काम नहीं किया इसलिए वो बच गई हैं, जबकि इरफान और श्रीदेवी का निधन हो चुका है। इस मामले में इंटरव्यू के दौरान तो अदनान कुछ नहीं कह पाए मगर अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, 'किसी की मौत पर मजाक करना एक बुरी बात है,इससे न केवल वो और मैं बल्कि पूरे देश की छवि खराब होती है, मैं श्रीदेवी साहिबा और इरफान साहब के परिवार से माफी मांगना चाहता हूं'।

आगे उन्होंने इस मामले पर अफसोस जताते हुए कहा, 'मैं सवाल को सुनकर काफी अनकंफर्टेबल था लेकिन में उस लेवल पर नहीं जा सकता था। मुझे शो का हिस्सा होने पर अफसोस है। मुझे मेरा सबक मिल चुका है और आगे ऐसा कुछ नही होगा'।

अदनान सिद्दीकी को शुक्रवार के दिन 'जीवे पाकिस्तान' के शो पर बुलाया गया था जहां एंकर आमिर लियाकत ने उनसे इस मामले पर बातचीत करते हुए आपत्तिजनक बात कही थी'।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pakistani actor Adnan Siddiqui apologizes for answering objectionable question asked on Irfan and Sridevi


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/pakistani-actor-adnan-siddiqui-apologizes-for-answering-objectionable-question-asked-on-irfan-and-sridevi-127265682.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें