
टीवी डेस्क. विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन का प्रीमियर रविवार (29 सितंबर) रात हुआ। सलमान खान ने अपनी फिल्म 'भारत' के गाने 'स्लो मेशन में' पर डांस करते हुए शो में एंट्री ली। उन्होंने प्रीमियर को फर्स्ट डे फर्स्ट शो की बजाय फास्ट डे फास्ट शो का नाम दिया। उनके मुताबिक, इस बार का सीजन पिछले सीजंस के मुकाबले फास्ट होगा। सलमान ने बताया की शो का फिनाले चार सप्ताह में होगा। लेकिन यह इसका अंत नहीं होगा, बल्कि यह 15 सप्ताह तक जारी रहेगा।
पहले कंटेस्टेंट बने सिद्धार्थ शुक्ला
सलमान ने सबसे पहले शो के 5 मेल कंटेस्टेंट्स का परिचय कराया। इनमें पहली से एंट्री सिद्धार्थ शुक्ला की हुई। सिद्धार्थ को सीरियल 'बालिका वधु' में कलेक्टर शिव का रोल किया है। वे फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में नजर आ चुके हैं।
सिद्धार्थ के बाद कॉमेडी फिल्मों और रियलिटी शोज के राइटर सिद्धार्थ डे, स्प्लिट्स विला विनर और अभिनेता पारस छाबड़ा, अनु मलिक के भाई और म्यूजिक कम्पोजर अबू मलिक और जम्मू-कश्मीर बेस्ड मॉडल (जो कई नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स के लिए काम कर चुके हैं) असीम रियाज शो के कंटेस्टेंट बने।
पहली महिला सदस्य बनीं एक्ट्रेस माहिरा शर्मा
5 पुरुष प्रतिभागियों का परिचय देने के बाद सलमान ने शो में महिला कंटेस्टेंट्स को प्रवेश कराया। 'बेपनाह इश्क' और 'नागिन 3' जैसे सीरियल्स की एक्ट्रेस माहिरा शर्मा खुद को करीना कपूर की फैन बताते हुए घर में पहुंचीं। जम्मू-कश्मीर की रहने वाली माहिरा का कहना है कि उनके पास पैसा और फेम दोनों हैं। इसलिए वे शो में ट्रॉफी जीतने के उद्देश्य के साथ आई हैं।
माहिरा के अलावा सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू के किरदार में नजर आ चुकीं देवोलीना भट्टाचार्जी, 'उतरन' फेम रश्मि देसाई, न्यूज एंकर शेफाली बग्गा और पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज कौर गिल शो की कंटेस्टेंट बनीं। खुद को पंजाब की कटरीना कैफ बताते हुए शहनाज सलमान के साथ फ्लर्ट करती दिखाई दीं।
'इस प्यार को क्या नाम दूं' और 'काला टीका' जैसे सीरियल्स की एक्ट्रेस दलजीत कौर सीजन की 11वीं कंटेस्टेंट बनीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/tv/news/bigg-boss-13-grand-premiere-update-salman-khan-introduced-the-contestant-to-audience-01653295.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें