About

Responsive Ads Here

रविवार, 29 सितंबर 2019

5 महीने बाद कल्कि ने किया प्रेग्नेंसी का खुलासा, बच्चे को देंगी ऐसा नाम जो जेंडर डिफाइन न करे

बॉलीवुड डेस्क.वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स-2 में नजर आ रहीं एक्ट्रेस कल्कि मां बनने वाली हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया। कल्कि ने बताया कि वे अपने ब्वॉयफ्रेंडगाइ हर्शबर्ग से रिलेशनशिप में हैं। कल्कि की प्रेग्नेंसी 5 महीने की हो चुकी है। कल्कि ने यह भी बताया कि वे बच्चे को जन्म देने के लिए वॉटर बर्थ की हेल्प लेंगी।

मन और विचार भी बदल गए : प्रेग्नेंसी के चलते खुद में आ रहे बदलाव के बारे में कल्कि कहती हैं- "मैं पहले से ज्यादा शांत हो गई हूं।" काम को जारी रखने के सवाल पर उन्होंने कहा- "मुझे अब इस चूहा-दौड़ का हिस्सा नहीं बनना है। मैं केवल वही काम करूंगी जो बच्चे की देखभाल में मदद करे। मेरी प्राथमिकता बच्चे से जुड़ी होगी।"

जेंडर निर्धारित नहीं करेगा नाम : कल्कि ने अपने बच्चे के नाम को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चे का ऐसा नाम रखेंगी जिससे उसका जेंडर डिफाइन न हो। उसे पूरी आजादी मिले, एक महिला और पुरुष को अलग-अलग मिलती है।

##

पेंटर हैं कल्कि के ब्वॉयफ्रेंड : गाइ हर्शबर्ग इजराइल से हैं और क्लासकिल पेंटिंग्स बनते हैं। कल्क‍ि की पहली शादी फिल्म डायरेक्टरअनुराग कश्यप से हुई थी। कुछ साल के रिलेशन के बाद दोनों का2015 में तलाक हो गयाथा। दोनों को इसके बाद भी कई बार एक साथ देखा गया था।तलाक के बाद भी दोनों नेअपने अच्छे रिश्ते के बारे में कई बार सार्वजनिक रूप सेभी बात करते नजर आए थे।

इन एक्ट्रेस का नाम भी शामिल: कल्कि के अलावा कोंकणा सेन शर्मा, अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स, नीना गुप्ता, लीजा हेडन और एमी जैक्सन का नाम शामिल है, जो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुईं।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kalki opened up about being five months pregnancy with Boyfriend Guy Hershberg
Kalki opened up about being five months pregnancy with Boyfriend Guy Hershberg


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/kalki-opened-up-about-being-five-months-pregnancy-with-boyfriend-guy-hershberg-01653193.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें