
बॉलीवुड डेस्क. प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि जब वे अमेरिकी सिंगर निक जोनास के साथ शादी की तैयारी कर रही थीं, तब उन्हें अपने पापा दिवंगत डॉ. अशोक चोपड़ा की बहुत याद आ रही थी। ऐसे में फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग ने उन्हें बेहतर महसूस कराया था। दरअसल, प्रियंका इन दिनों अपनी इसी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसकी शूटिंग उन्होंने पिछले साल अपनी शादी से कुछ दिन पहले ही पूरी थी।
-
प्रियंका ने बताया, "इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं शादी कर रही थी और मुझे पापा की बहुत याद आ रही थी। यह देखकर उनकी गैरमोजूदगी खल रही थी कि मॉम को सबकुछ अकेले करना पड़ रहा था। जबकि वे यह सब करना चाहते थे। वे अक्सर कहते थे, 'मैं सूट कब सिलवाऊं?' मेरे दिमाग में यही सब चल रहा था, जिससे बाहर निकलने में फिल्म ने बहुत मदद की।"
-
प्रियंका आगे कहती हैं, "मुझे नहीं लगता है कि मैं उन इमोशंस से डील करना जानती हूं, जो मैं महसूस करती हूं। सोनाली (बोस) के संरक्षण में मैं अदिति का रोल कर रही थी और यह समझ रही थी कि मृत्यु सबसे स्वाभाविक बात है, जिसके बारे में हम जानते हैं कि यह सबके साथ होगी। किसी के चले जाने पर उसके लिए शोक मनाने की बजाय आप उसके द्वारा जी गई जिंदगी का जश्न मनाइए।"
-
"पापा जाने के बाद मैंने, मेरे भाई और मेरी मां ने ऐसा ही करने का फैसला लिया था। लेकिन मेरे मन में तब भी नकारात्मक भावनाएं थीं। मैं खुद को परित्यक्त महसूस कर रही थी। गुस्से में थी और भी कई तरह की फीलिंग थी, जिसके साथ डील करना मैं नहीं जानती थी।"
-
'द स्काई इज पिंक' 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी दिवंगत आएशा चौधरी की लाइफ पर बेस्ड है, जो भारतीय लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर थीं। आएशा को जन्म से इम्यून डेफिशियेंसी डिसऑर्डर था। 18 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। मृत्यु से पहले उनकी बुक 'माय लिटिल एपिफेनीज' पब्लिश हुई थी। फिल्म में आयशा का किरदार जायरा वसीम निभा रही हैं। प्रियंका चोपड़ा आयशा की मां अदिति और फरहान अख्तर पिता निरेन चौधरी की भूमिका में दिखाई देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें