
बॉलीवुड डेस्क.1968 में आई शम्मी कपूर की फिल्म 'ब्रह्मचारी' का फेमस सॉन्ग 'आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे...' एक बार फिर सुनाई देगा। कुणाल खेमू की अपकमिंग कॉमेडी मूवी लूटकेस में इस गाने का रीक्रिएशन किया जा रहा है।फिल्म लूटकेस 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
जस का तस लियाम्यूजिक : लूटकेस के डायरेक्टर ने राजेश कृष्णन ने एक इंटरव्यू मेंक्लासिक नंबर्स की लगातार हो रही रीमिक्सिंग के विवाद पर सफाई देते हुए कहा- 'हमने फिल्म ब्रह्मचारी के लिए शंकर-जयकिशन द्वारा दी गई ओरिजनल कम्पोजिशन से छेड़छाड़ नहीं की है। हमने फिल्म में पूरा गाना जस का तस लिया है।'
बैकग्राउंड में होगा यूज :हाल ही में रिलीज हुए फिल्म लूटकेस के टीजर में दिखाया गया था फिल्म के हीरो को कैश से भरा हुआ एक सूटकेस मिलता है। इसी कैश को लेकर कई घटनाएं होती हैं जो कॉमेडी का तड़का लगाएंगी, इसी स्टोरी के बैकग्राउंड में यह गाना फिल्म में मस्ती बढ़ाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/shammi-kapoor-song-aaj-kal-tere-mere-to-be-heared-again-in-kunal-kemmu-starrer-lootcase-01651827.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें