About

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

सोनाक्षी करेंगी सैफ अली की फिल्म 'लाल कप्तान' में कैमियो, 'नूर बाई' का मिस्टीरियस लुक आया सामने

बॉलीवुड डेस्क.सैफ अली खान की फिल्म 'लाल कप्तान' से सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्टलुक सामने आया है। इसमें वे नकाब पहने हुए नजर आ रही हैं।सैफ अली खान इस फिल्म में एक नागा साधु के रोल में नजर आने वाले हैं। पोस्टर में सोनाक्षी एक दीवान पर बैठी हुईनजर आ रही हैं। सोनाक्षी का लुक किसी तुर्की महिला की तरह है।

18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है फिल्म : लाल कप्तान का डायरेक्शन नवदीप सिंह ने किया है। फिल्म् में सैफ के अलावा दीपक डोबरियाल, जोया हुसैन और मानव विज भी नजर आएंगे। फिल्म को अब18 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।

##

सोनाक्षी ने शेयर किया फोटो और नाम : लाल कप्तान के अपने लुक के बारे में सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ नाम भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है- नूर बाई.. लाल कप्तान।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonakshi Sinha has a mystery look in Saif Ali Khan upcoming film Laal Kaptaan


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/sonakshi-sinha-has-a-mystery-look-in-saif-ali-khan-upcoming-film-laal-kaptaan-01651513.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें