About

Responsive Ads Here

सोमवार, 30 सितंबर 2019

'तूफान' के पोस्टर में दिखी फरहान की दमदार बॉडी, कंगना-शाहरुख-विक्की और जाॅन की फिल्मों से होगा क्लैश

बॉलीवुड डेस्क. फरहान अख्तर की एक और स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'तूफान' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में फरहान अख्तर की दमदार फिजीक नजर आ रही है, जिसके लिए वे लम्बे समय से मेहनत कर रहे हैं। फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।

इन फिल्मों से हो सकता है क्लैश :अगले साल रिलीज होने जा रही फिल्म तूफान का मुकाबला कई बड़ी फिल्मों से हो सकता है। जिनमें जॉन अब्राहम की'सत्यमेव जयते-2', विक्की कौशल की 'ऊधम सिंह', कंगना रनोट की'धाकड़' और शाहरुख खान की'ऑपरेशन खुखरी' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

तूफान का डायरेक्शन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है, जिन्होंने इसके पहले फरहान के ही साथ 'भाग मिल्खा भाग' बनाई थी। प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, राकेश और फरहान खुद हैं। फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।

##

ड्र्यू नील दे रहे हैं किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग : फरहान को तूफान के लिए किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग इस खेल के पूर्व विश्व चैम्पियन ड्रयू नील द रहे हैं। नील ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फरहान के ट्रेनिंग सेशन के कई वीडियो और फोटो शेयर किए हैं।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farhan Akhatar first look poster upcoming Sports Drama Toofan will clash 4 big movies on 2020
Farhan Akhatar first look poster upcoming Sports Drama Toofan will clash 4 big movies on 2020


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/farhan-akhatar-first-look-poster-upcoming-sports-drama-toofan-will-clash-4-big-movies-01653691.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें