
मुंबई. बॉलीवुड स्टार्स रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर और अभिषेक बच्चन रविवार को मुंबई में एक फुटबॉल मैच के दौरान पसीना बहाते नजर आए। उनके अलावा इस मैच में अपारशक्ति खुराना, जिम सरभ, फिल्म निर्माता शशांक खेतान और अन्य कई टीवी सितारे भी खेलते दिखे। ये सभी स्टार्स यहां वक्त निकालकर एक दोस्ताना मैच खेलने पहुंचे थे, जहां सभी ने जमकर एन्जॉय किया।
मैच से पहले सभी एक्टर्स ने मिलकर वॉर्म अप सेशन भी किया। इस दौरान स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज के बाद वे प्रैक्टिस करते नजर आए। अभिषेक बच्चन ने इस मैच में अपनी टीम के लिए गोलकीपर की भूमिका निभाई। वहीं रणबीर कपूर और अर्जुन ने डिफेंडर की तरह खेलते दिखे। दोनों एक्टर्स ने ब्लैक कलर की टीशर्ट और शॉर्ट्स पहनकर ये मैच खेला। प्रैक्टिस के दौरान प्लेयर्स ने ब्लैक टीशर्ट के ऊपर नियॉन कलर की जो स्लीवलेस टीशर्ट पहनी थी उस पर 'प्लेइंग फॉर ह्युमेनिटी' लिखा हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/mumbai-rains-ranbir-kapoor-abhishek-bachchan-arjun-kapoor-played-football-in-mumbai-01653599.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें